मैन पावर और उपकरणों की कमी के बीच दून में फायर कंट्रोल करना बड़ी चुनौती बन रहा है। हालांकि फायर ब्रिगेड इन कमियों के बावजूद आग की घटनाओं से निपटने के लिए लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है। दून पुलिस को शहर क्षेत्र में लगने वाली आग के अलावा सिटी के आसपास के जंगलों में लगने वाली आग से भी निपटना पड़ता है। पिछले कुछ वर्षों में दून में आबादी और रिहायशी व कॉमर्शियल भवनों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। इसी के साथ आग लगने की घटनाएं भी बढ़ी हैं लेकिन फायर ब्रिगेड के संसाधनों में इस हिसाब में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।

देहरादून ब्यूरो। वर्ष 2021 में देहरादून में आग लगने की कुल 677 घटनाएं हुई। इन घटनाओं में 7,10,89,715 रुपये का नुकसान हुआ। फायर सर्विस यूनिटें 51,91,78,770 रुपये की संपत्ति को आग में जलने से बचाने में सफल हुई। इन घटनाओं में आग में फंसे 12 लोगों को बचाने में भी फायर ब्रिगेड सफल रही। आग की घटनाओं में 9 पशुओं की जलने से मृत्यु हुई है। आग के अलावा अन्य घटनाओं में लोगों और पशुओं को बचाने की 75 कॉल भी वर्ष 2021 में फायर ब्रिगेड को मिली। इनमें 40 लोगों और 32 पशुओं को बचाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सफल रहे। 6 लोगों और 2 पशुओं को बचाया नहीं जा सका।

देहरादून में 6 फायर स्टेशन
देहरादून जिले में केवल 6 फायर स्टेशन हैं। जबकि जरूरत कम से कम 12 फायर स्टेशन की है। फिलहाल देहरादून में गांधी रोड स्थिति मेन फायर स्टेशन के अलावा सब फायर स्टेशन वाटर वक्र्स दिलाराम बाजार, ऋषिकेश, मसूरी, विकासनगर और सेलाकुई में हैं। डोईवाला और त्यूनी में फायर सर्विस यूनिट हैं।

ये उपकरण उपलब्ध
-हाई प्रेशर वाटर टेंडर
-हाइड्रोलिक प्लेटफार्म
-हाई प्रेशर फोम टेंडर
-पोर्टेबल पम्प
-डीसीपी टेंडर
-मिनी वाटर टेंडर
-लाइफ सेफ्टी व्हीकल्स
-कॉम्बी टूल्स
-हाइड्रोलिक स्प्रेडर
-हाड्रोलिक कटर
-डायमंड चेन शॉ
-एयर कम्प्रेशर मशीन

फायर सर्विस डे मनाया
थर्सडे को मेन फायर स्टेशन गांधी रोड पर फायर सर्विस डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में एसपी सिटी सरिता डोबाल, डिप्टी डायरेक्टर (तकनीकी) एसके राणा, प्रभारी फायर ऑफिसर सुनील दत्त तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आधुनिक अग्निशमन और बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। एसपी सिटी ने बताया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Posted By: Inextlive