दो और स्टंटबाज बाइकर्स पर एफआईआर
देहरादून (ब्यूरो)। रायपुर थाना क्षेत्र में अक्सर स्टंटबाज बाइकर्स नजर आते हैं। पुलिस ने संडे को दो स्टंटबाज बाइकर्स को धर दबोचा। उनकी बाइक भी पुलिस ने सीज कर दी। इससे पहले पिछले हफ्ते ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट राइडिंग कर अपने ब्लॉग पर वीडियो अपलोड करने वाले बाइकर के खिलाफ थाना पटेलनगर में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
सादी वर्दी में बाइकर्स पर नजरपुलिस के अनुसार कुछ स्टंटबाज मालदेवता और रायपुर स्टेडियम रोड पर छुट्टी के दिन बाइक राइडिंग करते हंै। ये अक्सर रैश ड्राइविंग और स्टंट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस को लगातार इस तरह की शिकायतेें मिली रही थीं। रैश ड्राइविंग करने वालों और स्टंटबाज यूट्यूबर्स को कंट्रोल करने के लिए एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने सीपीयू को सादे कपड़ोंं में मालदेवता और महाराणा प्रताप स्टेडियम रोड की तरफ स्टंट राइडर्स पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा था।
दो स्टंटबाज चढ़े हत्थे
संडे को सीपीयू टीम ने मालदेवता रोड से 2 स्टंट राइडर्स को दबोच लिया। उनके वाहन सीज कर थाना रायपुर में खड़े कर दिये गये। पुलिस ने गाडिय़ों के साथ ही उन्हीं के कैमरों में रिकॉर्ड किये गये स्टंट वीडियो भी हासिल किये हैं। इन वीडियो के आधार पर अब उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल दोनों स्टंटबाजों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/116 की कार्रवाई की गई है।
हाल के दिनों में दून में रैश ड्राइविंग और बाइक पर स्टंटबाजी का क्रेज काफी बढ़ा है। हालांकि इस तरह के स्टंटबाज मुख्य रूप से उन सड़कों पर नजर आते हैं, जो सिटी से कुछ दूर हैं। इनमें मालदेवता, रायपुर स्टेडियम, थानो-एयरपोर्ट रोड आदि प्रमुख हैं। शहर के बीचोंबीच भी अक्सर कुछ युवक मौका पाते ही रैश ड्राइविंग, स्टंटबाजी या मोडिफाई साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालते देखे जा सकते हैं।
------
इस बार ट्रैफिक पुलिस ने स्टंटबाजों और रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ निर्णायक अभियान शुरू किया है। इस तरह के बाइकर्स को हम फिर से सावधान करना चाहते हैं कि रैश ड्राइविंग या स्टंटबाजी न करेें। ऐसे बाइकर्स के खिलाफ अब सीधे एफआईआर दर्ज की जा रही है।
अक्षय कोंडे, एसपी ट्रैफिक