सिटी की सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम सविन बंसल की सख्ती बरकरार है। वे स्वच्छता से किसी भी कीमत पर समझौता करने को तैयार नहीं हैं। वहीं नगर आयुक्त ने भी अपनी सक्रियता जारी रखी है। यही कारण है कि अब इस दिशा में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है। इसी क्रम में कूड़े के उचित निस्तारण को लेकर वेडनसडे को ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के बाद थर्सडे को कूड़ा उठान करने वाली कंपनियां नगर निगम के निशाने पर रहीं।

देहरादून (ब्यूरो) डीएम व नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने थर्सडे को सिटी के तमाम इलाकों में टीम ने कूड़ा उठान का जायजा लिया। पता चला कि गार्बेज व्हीकल पार्किंग स्थलों से कूड़ा उठाने में इकॉन वाटर ग्रेस कंपनी ने लापरवाही बरती है। कंपनी के वाहन ने सचिवालय कैंपस, सहस्रधारा क्रॉङ्क्षसग, नालापानी और बन्नू स्कूल के स्थल से कूड़ा ही नहीं उठाया है। जिस पर कंपनी पर 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।


न वर्दी में थे, न आईडी मिली
सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट के 12 वाहन और इकान वाटर ग्रेस मैनेजमेंट सर्विसेस के 6 वाहन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए निर्धारित रूट पर नहीं मिले। यहां तक नियमानुसार कंपनियों के कर्मचारी विदआउट वर्दी और आईडी के पाए गए। बदले में दोनों कंपनी पर 6 व 3 हजार का जुर्माना ठोक दिया गया।

कूड़ा उठान न करने पर कार्रवाई
-सचिवालय कैंपस---इकॉन वाटर ग्रेस--50 हजार
-सहस्रधारा क्रॉङ्क्षसग--इकॉन वाटर ग्रेस--10 हजार
-नलापानी--इकॉन वाटर ग्रेस--10 हजार
-बन्नू स्कूल--इकॉन वेस्ट मैनेजमेंट--50 हजार

250 किलो पॉलीथिन जब्त
डीएम के निर्देश पर पलटन बाजार में 2 थोक विक्रेताओं पर छापेमारी कर नगर निगम की टीम ने 250 किलो प्रतिबंधित ङ्क्षसगल यूज पालीथिन जब्त की। इन पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि, एक व्यापारी के सड़क पर कूड़ा फेंकने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive