बुधवार को सामने आए डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा 21 नए पॉजिटिव दून में आए। हरिद्वार में 19 नैनीताल में 6 टिहरी में 3 और पौड़ी व ऊधमङ्क्षसहनगर में 2-2 लोगों को डेंगू का डंक लगा है। खास बात ये है कि इस सीजन में अब तक डेंगू से 14 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। जिनमें 13 मौत दून और 1 मौत नैनीताल जनपद में दर्ज की गई है। राहत यह कि डेंगू के कुल मामलों में से अब तक 954 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। ऐसे ही डेंगू के 347 मामले एक्टिव बताए गए हैं।

-बुधवार को दून समेत 6 जिलों में मिले डेंगू के 53 नए मामले, 7 जिले सेफ
-दून में सबसे ज्यादा डेंगू पॉजिटिव व मौत, अब तक 1315 पॉजिटिव आ चुके हैं सामने

देहरादून, 14 सितम्बर (ब्यूरो)। लाख कोशिशों के बावजूद डेंगू नियंत्रण में नहीं आ पा रहा है। सिर्फ मैदानी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि, इसका प्रकोप हिल एरियाज में भी फैलता दिख रहा है। आम हो या खास, हर कोई इसकी चपेट में आने से बच नहीं पा रहा है। वहीं, डेंगू मरीजों के मौत के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल पड़ता दिखाई दे रहा है। लोगों में डर और भय इस कदर बना हुआ है, मामूली बुखार आने पर भी लोग डेंगू के बारे में ही सोच रहे हैं। इधर, बुधवार को भी 6 जिलों में 53 और लोगों में डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि हुई। जबकि, नैनीताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हुई।
::बुधवार को आए डेंगू के मामले::
देहरादून--21
हरिद्वार--19
नैनीताल--6
पौड़ी--2
टिहरी--3
यूएसनगर--2

::इस सीजन में सामने आए जिलेवार मामले::
-कुल पॉजिटिव---1315
-दून में आए मामले --- 726
-हरिद्वार में --236
-नैनीताल में--174
-पौड़ी में--121
-ऊधमङ्क्षसहनगर में --29
-चमोली में --15

लगातार आ रहे पेशेंट्स
-अस्पतालों में मरीजों की भीड़, बेड फुल
-सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी फुल
-डेंगू पेशेंट्स के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में सभी बेड फुल
-तीमारदारों के बैठने के लिए लगाए गए बैंच पर ही मरीजों का ट्रीटमेंट
-विभाग का दावा, मरीजों को इलाज को सभी अस्पतालों को निर्देश
-मानकों के अनुसार ही मरीजों का इलाज किए जाने के निर्देश
-लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध लीगल कार्रवाई की तैयारी
-हाई रिस्क वाले 24 वार्डों में माइक्रो लेवल पर चलेगा अभियान।-हर आशा वर्कर्स व आशा फैसिलिटेटर रोज 50 घरों में जांच करेंगी।

24 वार्डों में चला अभियान
अधिकारियों का दावा है कि डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम की टीमें विभिन्न वार्डों में फाङ्क्षगग कर रही हैैं। नाला-नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सीएमओ डा। संजय जैन के मुताबिक बुधवार को शहर में डेंगू के लिहाज से संवेदनशील 24 हाई रिस्क वार्डों में अभियान चलाया गया। आशा वर्कर्स से 5340 घरों का विजिट कर 252 बड़ी-छोटी लार्वा साईट को नष्ट किया गया।

24 संवेदनशील हाई रिस्क वार्ड
-बकरालवाला
-चुक्खुवाला
-शिवाजी मार्ग
-बल्लुपुर
-इंद्रानगर
-कांवली
-अजबपुर
-धर्मपुर
-मेहूंवाला
-लक्खीबाग
-विद्या विहार

निर्माण संस्थाएं करेंगी गड्ढों में छिड़काव
सिटी में तमाम स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों के बीच जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इन इलाकों में च्ेंगू मच्छर के लार्वा की संभावनाएं बनी हैं। इस पर नगर निगम ने निर्देश दिए हैं कि निर्माण कर रहे विभागों को ऐसे स्थानों पर खुद लार्वा नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव करना होगा। वहीं, गड्ढों को भरने का भी अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर नगर निगम की ओर से भारी जुर्माना ठोका जाएगा। नगर आयुक्त मनुज गोयल पीडब्ल्यूडी, एनएच, स्मार्ट सिटी, पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक भी ली। नगर आयुक्त ने जल संस्थान की शहर में स्थित करीब 200 बड़ी टंकियों को चेक करने के निर्देश दिए। जहां से पानी का रिसाव होने पर उसे ठीक किया जा सके। वहीं, पेयजल लाइनों की लीकेज को भी दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। आयुक्त ने कार्रवाई के बाद इसकी रिपोर्ट जल संस्थान से मांगी है।
झोलाछापों के खिलाफ चलेगा अभियान
स्वास्थ्य सचिव डा। आर राजेश कुमार ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं कि अब झोलाछाप विभाग के निशाने पर होंगे। सचिव ने ये भी निर्देश दिए हैैं कि झोलाछाप के खिलाफ अभियान चला सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। लोगों से अपील की है कि वह मान्यता प्राप्त डॉक्टर से ही अपना ट्रीटमेंट कराएं। उन्होंने बुधवार को सचिवालय में दून, हरिद्वार, पौड़ी व नैनीताल के डीएम के साथ वीसी के माध्यम से बैठक ली।
deahradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive