स्वच्छता रैकिंग में नम्बर वन के लिए कसरत शुरू
- स्वच्छ दून, सुन्दर दून का नारा-नंबर वन हो दून हमारा
- स्वच्छता पखवाड़े में पहले दिन फ्लैश मॉब
इंडिया स्वच्छता लीग के अन्र्तगत तीन दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसमेंं गार्बेज फ्री इंडिया के लिए नगर निगम मैराथन का भी आयोजन कर रहा है। अब तक कुल 1700 से ज्यादा लोगों की एंट्री आ चुकी हैंं। जिसमें नगर निगम का स्वच्छ दून व सुन्दर दून का नारा-नम्बर 1 हो देहरादून हमारा के लिए पूरे कार्य करने की तैयारी में है। फीड बैक प्रोसेज पूरा होने के बाद अब दून आगे की चुनौती के लिए भी तैयार है।
इस तरह हो रहे कार्यक्रम
नगर निगम की ओर से स्वच्छता पखवाड़े में पहले दिन शुक्रवार को फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड नाटकों के माध्यम से स्टूडेंट ने जागरूक किया। होली वल्र्ड स्कूल में नगर निगम ने छोटे-छोटे बच्चों के बीच स्वच्छता एवं स्वच्छ वायु के जीवन में प्रभाव को बताया। गन्दगी तथा दूषित वायु से जीवन एवं वातावरण में होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर भी जागरूक किया। इस दौरान बच्चों को डेंगू बीमारी के रोकथाम के उपायों के भी जानकारी दी।
यहा-यहां किया अवेयर
रेलवे स्टेशन
आईएसबीटी
सेन्ट्रियो मॉल
पेसिफि क मॉल
उत्तराचल यूनिवर्सिटी
ग्राफिक एरा यनिवर्सिटी
आईएमएस
स्वच्छता पखवाड़े के तहत होने वाले कार्यक्रम शहर के अलग-अलग स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान के तहत गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शहर के 10 गैर सरकारी संस्थाओं के लगभग 400 कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगें। नगर निगम द्वारा स्वच्छ वायु एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये रेलियों का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में स्काउट गाइड्स, स्पोट्र्स कॉलेज के छात्रों एवं विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के बच्चें, युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी प्रतिभाग करेंगें। यह रैली शहर के अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग दलों की ओर से आयोजित की जाएगी। यहां होगा आयोजन
स्वच्छता अभियान रेलवे स्टेशन
शास्त्री नगर से रिंग रोड
ओल्ड मसूरी रोड
टर्नर रोड
रिस्पना पुल
बंगाली कोठी
मोथरावाला
हर्रावाला
दून यूनिवर्सिटी
17 को होगी मेराथन
नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े में रविवार को मेराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण ऑनलाइन करा सकते हैं। जिसका लिंक भी दिया गया है। मेराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अपना चेस्ट नम्बर तथा टीशर्ट को परेड ग्राउंड में नगर निगम की ओर लगाए गए स्टाल से लें सकेंगे।
मेराथन परेड ग्राउंड से होते हुये ब्रम्हकमल चौक, कैनाल रोड से वापस परेड ग्रांउड लौटेगी। इस मैराथन की विशेषता यह होगी कि इसमें विद्यालयी बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक भी प्रतिभाग करेंगे। मिलेंगे 2 लाख तक के ईनाम
मेराथन का आयोजन 2 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की दूरी के लिये होगा। 10 किमी की दूरी के लिए 12 से 17 वर्ष, 18 से 34 वर्ष, 35 से 49 वर्ष, 50 से 64 वर्ष तथा 65 वर्ष से अधिक आयु वर्गो के पुरूष एवं महिलाओं की अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई है। जिसमें प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले सभी प्रतिभागियों के मध्य कुल 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार वितरित किये जायेगें। -----------------------
स्वच्छता पखवाड़े के प्रत्येक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये स्वच्छ दून व सुन्दर दून का है नारा-नम्बर 1 हो देहरादून हमारा'' की परिकल्पना को साकार करने में सभी अपनी सहभागिता निभाये।
मनुज गोयल, नगर आयुक्त देहरादून