हर बच्चे को मिलेगी करियर काउंसिङ्क्षलग की फैसिलिटी
बच्चों की इंट्रेस्ट व स्किल जांचने को परीक्षा और परामर्श के हो इंतजाम
देहरादून, 6 जुलाई (ब्यूरो)। सीएस ने वेडनसडे को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को करियर के संबंध में परामर्श मिलना चाहिए। इसके लिए प्रोफेशनल करियर काउंसलर की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों की रुचि और कौशल जांचने को परीक्षा और उसके परिणाम के उपरांत परामर्श उपलब्ध कराया जाना चाहिए। यह परामर्श भौतिक रूप से, दूरस्थ क्षेत्रों में वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के माध्यम या किसी एक केंद्र में आसपास के बच्चों को बुलाकर दिया जा सकता है।आवासीय स्कूलों की स्थापना के निर्देश
सीएस ने निर्देश दिए कि प्रदेश में पर्याप्त संख्या में आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों एवं आधारभूत सुविधाओं की कमी के कारण दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालयों में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है। लिहाजा ऐसे विद्यालयों के नजदीकी कस्बों और छोटे शहरों में आवासीय विद्यालय तैयार किए जाएं। इससे दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चे छात्रावास में रहकर गुणवत्तापरक शिक्षक प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी।
हर जिले में बनेंगी 2-3 मॉडल लैब
सीएस ने प्रदेश के हर जिले में दो या तीन मॉडल लैब तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इन लैब को अत्याधुनिक बनाया जाए, ताकि, छात्रों को रोस्टर के आधार पर इन लैब में भेजा जा सके। प्रत्येक छात्र को प्रयोगात्मक कार्य करने का अवसर मिलना चाहिए। कहा, ये लैब आसपास के विद्यालयों के सभी बच्चे प्रयोग कर सकें, इसके लिए रोस्टर भी तैयार किया जाए।
dehradun@inext.co.in