Dehradun News: दून की मुख्य सड़कों पर बनेंगे ईवी चार्जिंग प्वॉइंट्स
देहरादून, (ब्यूरो): पर्यावरण सरंक्षण के लिए दून की सड़कों में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए कई विभाग मिलकर ईवी चार्जिंग प्वॉइंट्स लगाने को लेकर तैयारी कर रहे हैैं। ट्यूजडे को इसे लेकर एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें भविष्य में लगाए जाने वाले ईवी चार्जिंग प्वाइंट को लेकर चर्चा की गई। शुरुआत में सिटी के 8 और सिटी से बाहर 2 जगह पर चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने पर चर्चा है। ये विभाग शामिलसिंचाई विभाग नगर निगम पीडल्यूडी सीओ टैफिक पुलिस एसडीएम सदर इन लोकेशंस पर हुई चर्चा पैसिफिक हिल अपार्टमेंट गांधी पार्क घंटाघर पोस्ट ऑफिस के पास आईटी पार्क आईएसबीटी रिस्पना पुल महाराणा प्रताप स्टेडियम के पाससहस्त्रधारा रोड जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के पास डोईवाला टोल प्लाजा के पास विभागों से लेंगे एनओसी
नगर निगम समेत तमाम विभागों के साथ मंत्रणा के बाद कुछ लोकेशन पर चर्चा के बाद उनका निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद सभी की मंजूरी ली जाएगी और इन लोकेशन को फाइनल किया जाएगा, इसमें परमिशन समेत तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी। जानकारों के अनुसार प्रस्ताव पास होने से पूर्व हर स्तर पर जांच की जाएगी, जिसके बाद लोकेशन की जांच कर इसके संचालन की जिम्मेदारी देने से पहले सभी विभागों से एनओसी ली जाएगी।
टूरिस्ट्स को मिलेगी हेल्पउत्तराखंड में यात्रा सीजन में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की संख्या ज्यादा होती है। इन वाहनों में सबसे ज्यादा ईवी वाहन होते हैं। इन वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वॉइंट्स की जरूरत होती है। लेकिन, कुछ ही चार्जिंंग प्वॉइंट्स होने के कारण कई बार यात्रियों को इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में विभागों की ओर से इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए सिटी के तमाम एरियाज में चार्जिंग प्वॉइंट्स लगाने की तैयारी की जा रही है। इसकी शुरुआत दून से की जा रही है क्योंकि टूरिस्ट्स सीजन में यहां टूरिस्ट्स का आगमन ज्यादा रहता है। 40 वाहनों पर एक प्वॉइंट जरूरीकॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज की रिसर्च के मुताबिक 40 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर एक चार्जिंग प्वॉइंट्स होना जरूरी है। वहीं, एक चार्जिंग प्वॉइंट पर एवरेज 6 कनेक्टर्स होने चाहिए। इन मानकों को देखें तो दून में ये पूरे नहीं होते। सार्वजनिक प्वॉइंट्स काफी कम
दून की कुछ आवासीय सोसाइटीज में ईवी चार्जिंग प्वॉइंट्स लगे हैं। लेकिन, इसमें उस कॉलोनी के रहने वाले लोगों को ही सुविधा मिलती है। सामान्य लोगों को यहां पर वाहन चार्ज करने की सुविधा नहीं मिलती है। इसी तरह कुछ कार एंजेसियों से भी यह चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। लेकिन, यह भी सार्वजनिक प्रयोग के लिए नहीं काम करते। पेटोल पंपों पर भी थी योजनादून में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 8 से 10 पेट्रोल पंपों में ईवी चार्जिंग प्वॉइंट लगाने की योजना बनाई गई। ताकि, वाहन चालकों को राहत मिल सके। यह प्रोजेक्ट भी कागजों में ही सिमट कर रह गया। अब तक किसी भी पेट्रोल पंप पर वाहनों की चार्जिंग का इंतजाम नहीं किया जा सका है। सिटी में ईवी चार्जिंग प्वॉइंट कहां-कहां पर लगाए जाएंगे। इसके लिए प्लानिंग की गई है, फिलहाल लोकेशन पर डिस्कशन किया गया है। लोकेशन पर जाकर इंस्पेक्शन किया जाएगा। सिटी में जल्द से जल्द चार्जिंग स्टेशन खुलें इसके लिए प्रयास तेज किए गए हैं। गौरव कुमार, नगर आयुक्त, देहरादून dehradun@inext.co.in