आज से कराएं चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इच्छुक यात्री वेबसाइट, एप, टोल फ्री नंबर व व्हाट््सएप से करा सकते हैं पंजीकरण
- उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में सुबह 7 से रात 10 बजे तक चलेगा कॉल सेंटर
देहरादून, 15 अप्रैल (ब्यूरो)।
विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए मंडे से ऑनलाइन रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सुबह 7 बजे से वेबसाइट, एप, व्हाट््सएप व टोल फ्री नंबर के माध्यम से यात्री रजिस्टे्रशन कर सकेंगे। इसके अलावा पंजीकरण संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उत्तराखंड पयर्टन विकास परिषद में सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक कॉल सेंटर का संचालन होगा। खास बात यह है कि इस वर्ष किसी भी धाम के लिए यात्रियों की संख्या सीमित करने का प्रावधान फिलहाल नहीं रखा गया है।
10 मई से शुरू हो रही यात्रा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई से शुरु होने जा रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की समितियों से पत्र मिलने के बाद उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने 15 अप्रैल सुबह सात बजे से यात्रा के लिए आनलाइन रजिस्टे्रशन शुरु कर दिए हैं। इच्छुक यात्री वेबसाइट, एप, टोल फ्री नंबर और व्हाट््सएप के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं, ऋषिकेश चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में भी पंजीकरण के लिए आठ काउंटर बनाए गए हैं, हालांकि इन्हें शुरु करने की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। इसके लिए सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। शासन ने चारधाम यात्रा की
धाम तारीख
बदरीनाथ- 12 मई
केदारनाथ- 10 मई
यमुनोत्री- 10 मई
गंगोत्री- 10 मई 2023 में पहुंचे थे रिकॉर्ड यात्री
पिछले साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड 55 लाख से अधिक यात्री पहुंचे। जबकि 2022 में 46.29 लाख श्रद्धालु चारधाम पहुंचे थे। इस बार यात्रियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले साल सबसे अधिक 19.07 लाख यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं, जबकि बदरीनाथ धाम की 17.18 लाख यात्रियों ने यात्रा की है। यमुनोत्री में 7.28 लाख और गंगोत्री में 8.92 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
इस बार यात्रा 18 दिन लेट शुरू
गत वर्ष गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले गए थे। इस बार 10 मई से यात्रा शुरू हो रही है।
इन माध्यमों से होगा पंजीकरण
व्हाट््सएप नंबर-- 91-8394833833
टोल फ्री नंबर-- 0135 1364
जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
फोन नंबर-- 0135-1364, 0135-2559898, 0135-2552627
- यात्रा से पहले पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराएं
- पंजीकरण में सही मोबाइल नंबर दर्ज कराएं
- धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें।- यात्रा के दौरान पर्याप्त ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट साथ रखें
- यदि कोई दवा लेते हैं कि इसे पर्याप्त मात्रा में साथ रखें
- यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर विश्राम करते हुए प्रस्थान करें, ताकि जलवायु अनुकूल हो सके
- यदि अस्वस्थता महसूस करते हैं तो यात्रा से परहेज करें
- हेलीकॉप्टर टिकट और धामों पर दर्शन कराने वाले अनधिकृत व्यक्तियों से बचें
- यात्रा मार्गों पर किसी प्रकार की गंदगी न फैलाएं
- वाहनों की गति नियंत्रित रखने के साथ ही उन्हें उचित स्थलों पर वाहन पार्क करें।
DEHRADUN@inext.com