ईआरपी पोर्टल करेगा छात्रों की समस्याओं का निदान
- श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी का ईआरपी पोर्टल राज्यपाल ने किया लांच
ऋषिकेश (ब्यूरो): स्टूडेंट्स अब यूनिवर्सिटी की ईआरपी पोर्टल से ऑनलाइन ही बड़ी आसानी से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं। ट्यूजडे को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि मुख्यालय बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल की ओर से तैयार किये गये ईआरपी पोर्टल को राजभवन सचिवालय में कुलाधिपति व राज्यपाल ले। जन। (रिटा।) गुरमीत ङ्क्षसह व विवि के कुलपति प्रो। एनके जोशी ने लांच किया।वेबसाइट 222.ह्यस्रह्यह्व1.ड्डष्।द्बठ्ठ पर डिटेल
राज्यपाल ने इस प्रयास के लिए कुलपति प्रो। एनके जोशी को बधाई दी और उक्त प्रगति पर विवि की प्रशंसा की। प्रो। एनके जोशी ने विवि प्रगति व छात्र हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कहा, इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज विवि छात्र हित में ईआरपी पोर्टल बनाने में सफल रहा है। कहा, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि मुख्यालय में रोजाना स्टूडेंट्स दूर-दराज स्थानों से अपनी डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल डिग्री आदि के लिए विवि मुख्यालय में आते हैं। जिससे उन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए विवि प्रशासन ने तत्काल छात्रों के हित में विवि में डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल डिग्री व ग्रीवांस आदि को ऑनलाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बताया, ईआरपी पोर्टल पूरी तरह तैयार कर विवि की अधिकारिक वेबसाइट 222.ह्यस्रह्यह्व1.ड्डष्।द्बठ्ठ पर ऑनलाइन कर दिया गया है।
-217 राजकीय महाविद्यालय, अशासकीय महाविद्यालय, निजी शिक्षण संस्थान संबद्ध
-ईआरपी पोर्टल से अब विवि में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स उपाधि, प्रवजन प्रमाण पत्र व प्रोविजन उपाधि कर सकते हैं ऑनलाइन प्राप्त।
-स्टूडेंट्स की समस्याओं के लिए विवि ने ग्रीवांस पोर्टल का भी किया है निर्माण।
-दावा, अब स्टूडेंट्स तत्काल अपनी समस्याओं का आसानी से कर पाएंगे समाधान।
dehradun@inext.co.in