विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के उप चुनाव में 64 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह रहा मगर दोपहर बाद दो घंटे की अंधड़ व वर्षा से मतदान पर असर पड़ा। जिससे फरवरी में हुए मुख्य चुनाव के बराबर भी मतदान नहीं हो सका। तब 66।80 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी भाजपा सरकार पर उप चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए शाम को धरने पर बैठ गईं।


देहरादून (ब्यूरो)। भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मैदान में होने से चम्पावत सीट का उप चुनाव शुरू से ही रोचक बना हुआ है। खटीमा सीट से हारने की वजह से सीएम धामी को यहां से उप चुनाव लडऩा पड़ा। उनके मुकाबले में यहां कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा के मनोज कुमार भट्ट व निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी हैैं। एक्टिव रहे सीएम मंगलवार सुबह सात बजे से 151 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई। भाजपा प्रत्याशी पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने टनकपुर व बनबसा के 10 के अधिक मतदान केंद्रों का जायजा लिया। कांग्रेस प्रत्याशी ने जीआईसी मादली में वोट डाला। सुबह नौ बजे तक दो घंटे में 16.09 फीसद मतदान हुआ। 11 बजे 33.85 फीसद मतदाताओं ने मतदान कर दिया था। एक बजे तक 45.49 प्रतिशत वोटिंग होने से लग रहा था पिछली बार का रिकॉर्ड टूटेगा। मौसम ने डाला खलल
एक बजे बाद अंधड़ और मूसलाधार बारिश शुरू हुई और लगभग दो घंटे तक बेहद कम मतदाता ही बूथों तक पहुंचे। एक से तीन बजे तक केवल छह प्रतिशत और कुल 51.83 फीसद प्रतिशत मतदान हुआ। आखिरी दो घंटों में वर्षा रुकने के बाद मतदाता पोङ्क्षलग बूथ में पहुंचने लगे और कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ। चम्पावत विधानसभा के 96,213 मतदाताओं में 61,576 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इधर, मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। जिस कारण कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। शाम को करीब साढ़े चार बजे बाद उप चुनाव में भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग व गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी अकेली ही डीएम कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गईं।

उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। देर रात तक ईवीएम जमा हो जाएंगी। कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। तीन जून को मतगणना होगी।नरेंद्र भंडारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, चम्पावत

Posted By: Inextlive