चारधाम यात्रा में उत्साह कायम, छुआ 30 लाख का आंकड़ा
-अकेले बदरीनाथ में 11,13,812 व केदारनाथ में 10,37,404 यात्रियों ने की यात्रा
देहरादून, ब्यूरो: अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अबकी बार मई पहले सप्ताह से लेकर अब तक चारधाम यात्रा के लिए 30 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार हो चुका है। जबकि, अभी भी यात्रा के दो महीने बाकी हैं। माना जा रहा है कि यात्रा में इसी प्रकार को उत्साह नजर आया तो अबकी बार यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा हो सकती है। सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। इस सीजन में यात्रियों की रही संख्या-बदरीनाथ धाम---8 मई से 27 अगस्त तक---1113812
-केदारनाथ धाम---6 मई से 27 अगस्त---1037404
-यमुनोत्री धाम---3 मई से 27 अगस्त तक---369167
-गंगोत्री धाम---3 मई से 27 अगस्त तक-- 479732 चारधाम यात्रा के कब खुले कपाट
बदरीनाथ धाम---8 मई
केदारनथ धाम---6 मई
यमुनोत्री धाम---3 मई
गंगोत्री धाम---3 मई
सैटरडे को पहुंचे चारधाम यात्रा पर यात्री
बदरीनाथ धाम --2163
केदारनाथ धाम---2492
यमुनोत्री धाम---810
गंगोत्री धाम---1390
हेली से 92546 यात्रियों ने पूरी की अपनी यात्रा
इस सीजन में हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी गत वर्षों की तुलना में ज्यादा रही है। अब तक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम यात्रा पर पहुंचे यात्रियों की संख्या 92546 तक पहुंच गई है। हालांकि, वर्तमान में मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ में हेलीसेवा सीमित की गई है। लेकिन, मौसम में सुधार होने के बाद दोबारा हेलीसेवा शुरू होने की तैयारी की जा रही है।
चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुंड यात्रा के लिए भी यात्रियों में खासा उत्साह नजर आया है। हेमकुंड सहित लोकपाल तीर्थ पहुंचे यात्रियों की संख्या इस बार 22 मई से लेकर 26 अगस्त तक 212540 यात्रियों ने अपनी यात्रा पूरी की। पुलिस प्रशासन व टेंपल कमेटी की अपील
सरकार के साथ ही, पुलिस व प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पर्यटन व मंदिर समिति ने तीर्थ यात्रियों से अपील की है। कहा है कि मौसम अलर्ट, सड़क मार्ग की स्थिति बारिश की स्थिति देखकर यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। भारी बारिश, लैंड स्लाइड की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में रहें। यात्रा के दौरान जोखिम न लें। कोरोना गाइडलाइंस के तहत भी सावधानी रखें। मास्क, सेनेटाइजर का भी प्रयोग जरूरी बताया गया है। इधर, सरकार की ओर से यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से फ्री ऑनलाइन व फिजीकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है। dehradun@inext.co.in