1 सितंबर को होने वाले गोर्खाली सुधार सभा के तीजोत्सव की तैयारी को लेकर सभा के मानेकशॉ हॉल में ऑडिशन आयोजित किया गया। तीजोत्सव से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के ऑडिशन के लिए विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया जिसमें छोटी बच्चियों से लेकर हर एज ग्रुप की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

देहरादून (ब्यूरो) शनिवार को गोर्खाली सुधार सभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संरक्षक गोदावरी थापली, गोर्खाली महिला हरितालिका की अध्यक्ष कमला थापा, कार्यक्रम अध्यक्ष मंजू कार्की ने जज की भूमिका निभाते हुए प्रतिभागियों का चयन किया। गणेश वंदना को कथक स्टाइल से सरस्वती वंदना, 1/3 जीआर, गुरांश सांस्कृतिक कला केंद्र और तीज कमेटी के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। तीज़ टोली हरिद्वार, मसूरी 1/3 जीआर, चंद्रबनी ने ऑडिशन दिया। तीज क्वीन, तीज प्रिंसेस में कई प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखेरा।

मेले में आएंगे नेपाली कलाकार
ऑडिशन में गोर्खाली महिला हरितालिका उत्सव की अध्यक्ष कमला थापा, सचिव प्रभा शाह, सांस्कृतिक सचिव कविता छेत्री एवं मीनू आले, कोषाध्यक्ष मीनू छेत्री, उमा उपाध्याय, सुनीता छेत्री, सीमा शाही ,ज्योति कोटिया , निर्मला थापा , प्रमिला खत्री ,सरोज गुरुंग ,विनीत खत्री, मधु छेत्री ,उषा राणा, कविता शाही, मधु खनाल, पुष्पा छेत्री, शीलू राय, माया पवार , सविता छेत्री ,आदि पदाधिकारी ने लोक नृत्य , तीज़ क्वीन , तीज़ प्रिंसेस के प्रतिभागियों का विभिन्न स्थानों से आई आवेदकों को चयनित कर रजिस्ट्रेशन किया। कार्यक्रम को और भी खूबसूरत और भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम अध्यक्ष मंजू कार्की ने कहा कि नेपाल के कलाकार भी मेले में चार चांद लगाने आ रहे हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive