दून में 55 जगहों से हटाया अतिक्रमण, 250 चालान
- अतिक्रमण अभियान के दौरान किए गए 250 चालान कर 1.27 लाख जुर्माना वसूला गया
- फुटपाथ कराए गए खाली, बोर्ड और होर्डिंग्स हटाए, सामान भी किया गया जब्त
चालान के साथ चेतावनी भी
अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण की कार्रवाई की जा रही है। शहर में अतिक्रमण हटाने को पांच जोन बनाए गए हैं। ट््यजडे को एक टीम ने मोहब्बेवाला से निरंजनपुर, दूसरी टीम ने धूलकोट से कुआंवाला, तीसरी टीम ने ब्रह्मकमल चौक राजपुर रोड से कैनाल रोड-धोरण बैंड-आईटी पार्क तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। जबकि, चौथी टीम रिस्पना पुल से आईएसबीटी तक और पांचवी टीम घंटाघर से दिलाराम चौक-जाखन तक अतिक्रमण हटाने के लिए रवाना हुई।
विरोध का भी करना पड़ रहा सामना
दिनभर चले अभियान के दौरा 55 स्थानों से सड़कें और फुटपाथ अतिक्रमणमुक्त कराए गए। इस दौरान अतिक्रमणकारियों का सामान नगर निगम के वाहनों के माध्यम से जब्त किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणरोधी टीमों को व्यापारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। कई व्यापारी खुद की जगह पर बने निर्माण को तोडऩे का आरोप लगाया है। एडीएम ने कहा कि केवल अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। व्यापारियों के आरोप गलत है।
डीएम सोनिका ने व्यापारियों को अल्टीमेटम दिया कि सड़क और फुटपाथ भी इंच भर भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के चलते आवाजाही प्रभावित हो रही है। जगह-जगह पर जाम लग रहा है। पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह खुद अतिक्रमण हटाने का जायजा ले रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि एक बार कार्रवाई के बाद कोई दोबारा अतिक्रमण करते पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा।
55 जगहों से हटाए अतिक्रमण
129 अतिक्रमण किए नगर निगम ने
81 चालान किए पुलिस ने
60 चालान काटे पुलिस ने
20,400 जुर्माना वसूला नगर निगम ने
40,500 जुर्माना वसूला पुलिस ने
65,800 जुर्माना वसूला आरटीओ ने
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in