राजधानी में अतिक्रमणकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार चालान की कार्रवाई के बाद भी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि आगे-आगे अतिक्रमणरोधी टीमें सड़क-फुटपाथ से अतिक्रमण हटा रही है वहीं पीछे-पीछे फिर कब्जे हो रहे हैं।

- डीएम बोलीं, सड़क-फुटपाथ पर दोबारा अतिक्रमण करने पर होगा मुकदमा
- लगातार कार्रवाई के बाद भी लोगों में कोई डर नहीं, दोबारा-दोबारा कर रहे कब्जा

देहरादून (ब्यूरो): एस्लेहॉल, इनामुल्लाह बिल्डिंग, धमपुर, सहारनपुर रोड, पटेलनगर समेत कई जगहों पर फुटपाथों पर अतिक्रमण हटाने के एक-आधे घंटे बाद ही फिर दुकानें सजने के साथ वाहन खड़े किए जा रहे हैं। हालत यह है कई व्यापारियों के दोबारा-तिबारा चालान कट गए, लेकिन इसके बाद भी वह कानून को धत्ता बताते हुए कब्जा करना नहीं छोड़ रहे हैं। इसके बाद जिला प्रशासन को अब कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए। अतिक्रमण को लोग हल्के में ले रहे हैं। किसी के अंदर डर नाम की कोई चीज नहीं है। निर्बाध ट्रैफिक को लेकर पिछले 25 दिन से चल रहा जिला प्रशासन की अतिक्रमणरोधी कार्रवाई सिर्फ चालान करने तक ही सिमट कर रह गया है।

इन जगहों पर दोबारा अतिक्रमण
एस्लेहॉल
राजपुर रोड
गांधी पार्क के सामने
घंटाघर
चकराता रोड
इनामुल्लाह बिल्डिंग
गांधी रोड
धर्मपुर
सहारनपुर रोड
प्रिंस चौक
कांवली रोड
पटेलनगर
जीएमएस रोड
सब्जी मंडी
आईएसबीटी

40 लाख वसूला जुर्माना
नगर निगम, आरटीओ और पुलिस की टीम ने पिछले 25 दिन दिन की अतिक्रमण हटाने के एवज में 40 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। सड़क-फुटपाथ कब्जाने पर 1000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जा रहा है। डीएम ने दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ डबल जुर्माना वसूलने के निर्देश दे चुकी है, इसके बाद भी हालात सुधर नहीं पा रहे हैं। पिछले 25 दिन में अभियान के दौरान 3000 से अधिक चालान करने के साथ ही 550 जगहों से अतिक्रमण हटया गया, लेकिन इसमें से 400 से अधिक जगहों पर फिर कब्जे हो गए। नगर निगम, आरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के दौरान अब तक 40 लाख से अधिक का रिकार्ड जुर्माना भी वसूल लिया है, लेकिन इसका अतिक्रमणकारियों पर कोई अवसर नहीं हो रहा है।

3520 चालान काटे
संयुक्त टीम ने पिछले 17 अप्रैल से 12 मई तक अभियान के दौरान 3520 चालान काटे हैं। इसके एवज में टीम ने चालीस लाख से अधिक का राजस्व कमाया है। नगर निगम ने अब तक 1329, आरटीओ ने 1201 और पुलिस ने 990 चालान काटे हैं। इतनी बड़ी संख्या में चालान होने के बाद भी सड़क-फुटपाथ से कब्जे कम नहीं हुए। कब्जे ज्यों के त्यों बने हुए हैं। शहर का आधा व्यापार सड़क और फुटपाथ पर चल रहा है। टू व्हीलर सर्विस सेंटर सबसे ज्यादा फुटपाथों की राह रोक रहे हैं। इन पर सख्त कारवाई की मांग उठ रही है।

अब तक के अभियान पर एक नजर
3520 लोगों के किए गए चालान
40.33 लाख का जुर्माना वसूला संयुक्त टीम ने
1329 चालान किए नगर निगम ने
1251 चालान किए आरटीओ ने
990 चालान किए पुलिस ने
3.01 लाख रुपये किया गया जुमाना वसूला

प्रशासन का कोइ खौफ नहीं
अतिक्रमणकारियों के बीच अतिक्रमणकारी टीमों का कोई खौफ नजर नहीं आ रह है। यही वजह है कि एक बार अतिक्रमण हटने के बाद लोग दोबारा कब्जे कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि दो-दो तीन-तीन बार चालान भरने के बाद भी लोग कब्जे कर रहे हैं। एक ही जगह पर बैठे रहना संभव नहीं है। अधिकारियों का मानना है कि चालान से कुछ नहीं हो रहा है मुकदमे दर्ज होने के बाद ही लोग शायद कब्जा करना छोड़ देंगे।

सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण अभियान नियमित चलता रहेगा। सभी से अपील है कि जिस किसी ने भी सड़क-फुटपाथ के साथ कहीं भी सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण किया है, तो तत्काल छोड़ दें। अन्यथा सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive