अतिक्रमण का प्रेमनगर
देहरादून (ब्यूरो)। प्रेमनगर में फ्राइडे से लगातार अतिक्रमण पर कैंट बोर्ड की कार्रवाई जारी है। दअरसल, कैंट बोर्ड को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि फुटपाथों, सड़कों पर अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या सामने आ रही है। इसके बाद बोर्ड ने प्लान के तहत फ्राइडे से अचानक अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया और सैटरडे शाम 8 बजे तक कार्रवाई जारी रखी। सैटरडे को कैंट बोर्ड ने करीब चार ट्रक सामान जब्त किया और 20 हजार से अधिक का चालान शुल्क वसूला। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जेई नवनीत क्षेत्री, सेनेट्री इंसपेक्टर मनोज बिष्ट, सफाई सुपरवाइजर विनोद कुमार, सतीश कुमार, टीआई प्रदीप कुमार, बाबू राम समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे। कैंट बोर्ड के अनुसार इस कार्रवाई में पुलिस का दिनभर पूरा सहयोग रहा।
यहां अतिक्रमण
-फुटपाथ पर कब्जा।
-सड़कों पर अतिक्रमण।
-दुकानें के छज्जे बाहर निकले।
-नालियों के ऊपर सीढिय़ों का निर्माण।
-नालियों के ऊपर निर्माण।
कैंट बोर्ड ने चौंकाया
फ्राइडे को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद प्रेमनगर में अतिक्रमणकारियों का भरोसा था कि सैटरडे को बोर्ड की ओर से अतिक्रमण की कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन, अचानक दोपहर बाद बोर्ड की टीम प्रेमनगर पहुंची और पुलिस के सहयोग से एक के बाद एक-एक कर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।
कैंट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार अब कैंट बोर्ड के निशोन पर डाकरा गढ़ी चौक इलाका है। यहां सिंचाई विभाग की वर्षों पहले नहर खुली हुआ करती थी। जिसके ब्यूटिफिकेशन के लिए कैंट बोर्ड ने नहर को टाइल्स के साथ ढ़क दिया। इसके बाद एक-एक करके यहां अतिक्रमण शुरू हो गया। इस बावत कैंट बोर्ड सर्वे भी कर चुका है। जिसमें करीब 300 अतिक्रमण पाए गए हैं। ये टिन शेड के अतिक्रमण बताए गए हैं। बोर्ड इस पर भी कार्रवाई के मूड में है। जिसके लिए सिंचाई विभाग के साथ समन्वय किया जा रहा है। बोर्ड ने इस अतिक्रमण को हटाने की तैयारी पहले भी की थी, लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अब एक बार फिर से बोर्ड तैयारी में जुटा हुआ है। अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की तैयारी
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार कैंट क्षेत्र में कई शिकायतें अवैध निर्माण को लेकर भी आई हैं। ऐसे निर्माणों की संख्या सौ से ज्यादा बताई गई है। इस पर भी बोर्ड वर्कप्लान तैयार कर रहा है। DEHRADUN@ inext.co.in