अब इमरजेंसी के लिए इधर-उधर नहीं पेश्ेांट को भटकना नहीं पड़ेगा। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की नई ओटी बिल्डिंग तैयार हो गई है। यहां इमरजेंसी के साथ आईसीयू व ओटी चलेगी। इससे पहले हॉस्पिटल की इमरजेंसी में बेड की कैपेसिटी कम होने के कारण पेशेंट को एम्बुलेंस में ही जांच के बाद दूसरे हॉस्पिटल रेफर करना आम बात थी। लेकिन अब इमरजेंसी की कैपेसिटी बढऩे के साथ ही दून हॉस्पिटल की नई ओटी बिल्डिंग में पेशेंट को अधिक सुविधा मिल सकेगी। 25 जून से हॉस्पिटल की इमरजेंसी को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

देहरादून ब्यूरो।
दून हॉस्पिटल की न्यू ओटी बिल्डिंग में एक साथ 3 इमरजेंसी का संचालन होगा। जिसकी कैपेसिटी 50 पेशेंट से ज्यादा की होगी। जिससे उपचार के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए इमरजेंसी में ही सभी उपकरण लगाए गए हैं।

आईसीयू की भी सुविधा
दून हॉस्पिटल की न्यू ओटी बिल्डिंग में एक साथ कई पेशेंट का उपचार शुरू होगा। इसके साथ ही यहां आईसीयू की भी सुविधा भी पेशेंट को उसी बिल्डिंग में मिल सकेगी। अच्छी बात यह होगी कि एक ही बिल्डिंग में पेशेंट को उपचार के साथ रेफर करने की स्थिति भी कम होगी। हालांकि, स्टाफ को लेकर आ रही दिक्कत को भी दूर करने के लिए 1 जुलाई से नियुक्ति की जाएगी।

होंगे करीब 3000 से ज्यादा स्टाफ
हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यहां हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। कोरोना काल में कार्यरत कर्मचारियों को जिन्हें अप्रैल माह में कार्यकाल खत्म होने के कारण हटा दिया था। उन्हें दोबारा बहाल करने की तैयारी की जा रही हैं। जिससे स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही नर्सेज की भी नियुक्ति की जा रही है।

यह होगी सुविधा
-एक साथ तीन इमरजेंसी होगी संचालित।
-नॉन सर्जिकल, सर्जिकल व गायनी इमरजेंसी।
-ग्राउंड फ्लोर पर होंगी सभी इमरजेंसी।
-इमरजेंसी में ही एक्स-रे की सुविधा।
-इमरजेंसी मेंं ही होगी माइनर ओटी।
-आईसीयू डिपार्टमेंट होगा नई ओटी बिल्डिंग में शिफ्ट
-पूरी तरह से मॉड्यूलर ओटी तैयार।
-ग्राउंड फ्लोर व फस्र्ट फ्लोर पर होगी इमरजेंसी।

माइनर ओटी व एक्स-रे फैसिलिटी
दून हॉस्पिटल की न्यू ओटी बिल्डिंग में इमरजेंसी के साथ माइनर ओटी की भी सुविधा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड समेत ईसीजी जांच भी इसी बिल्डिंग में की जा सकेगी। जिससे इमरजेंसी की स्थिति में पेशेंट को इधर-उधर चक्कर न काटना पड़े।

लगेंगे हाईटेक उपकरण
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की न्यू ओटी बिल्डिंग में अब जल्द ही हाईटेक उपकरण लगाए जाएंगे। एक साथ सभी डिपार्टमेंट की ओटी भी संचालित हो सकेगी।

105 करोड़ से तैयार हुआ न्यू ओटी
दून हॉस्पिटल की 6 मंजिला ओटी बिल्डिंग में अब तक का कुल खर्च 105 करोड़ रुपये बताये जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधक की मानें तो लागत का पूरा पैसा निर्माण एजेंसी को दे दिया गया है। 25 जून को इस न्यू ओटी बिल्डिंग को शुरू किया जाएगा।

ओटी बिल्डिंग का काम तेजी से पूरा कराया गया। जिससे जल्द से जल्द यह पेशेंट के लिए खुले। इसके लिए इसे तैयार भी कर दिया है। शुरुआत में गायनी व जनरल इमरजेंसी को शुरू किया जाएगा।
डॉ। आशुतोष सयाना, प्रिंसिपल दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल

Posted By: Inextlive