सीएम पुष्कर सिंह धामी ने थर्सडे को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की. उन्होंने मोहकमपुर आरओबी से अजबपुर आरओबी तक विधान सभा चौक से मोहकमपुर तक के मार्ग को ऐलिवेटेट मार्ग के रूप में परिवर्तित किये जाने का अनुरोध किया.

देहरादून, (ब्यूरो): सीएम पुष्कर सिंह धामी ने थर्सडे को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। उन्होंने मोहकमपुर आरओबी से अजबपुर आरओबी तक (विधान सभा चौक से मोहकमपुर तक) के मार्ग को ऐलिवेटेट मार्ग के रूप में परिवर्तित किये जाने का अनुरोध किया। जिसकी लागत 452.00 करोड़ आगणित की गई है। सीएम ने इस प्रोजेक्ट को प्रस्तावित कार्य को वार्षिक योजना 2024-25 में शामिल किए जाने का भी आग्रह किया। सीएम ने कहा कि दून शहर की वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 51.59 किमी लंबी देहरादून रिंग रोड का निर्माण प्रस्तावित है।

ऋषिकेश बाईपास को भी मंजूरी
सीएम धामी ने कहा कि वर्तमान में देहरादून रिंग रोड का कार्य एनएचएआई की ओर से किया जा रहा है। कहा, आशारोडी से झाझरा तक 12 किमी लंबाई में 4-लेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जबकि, बाकी कार्य की डीपीआर तैयार की जा रही है। सीएम ने इसके बाकी कार्य की स्वीकृति के साथ ही 1432 करोड़ लागत की 17.88 किमी ऋ षिकेश बाईपास सड़क निर्माण के लिए भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने आग्रह किया। सीएम के मुताबिक इन प्रस्तावों पर केंद्र ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। इस दौरान सीएम ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में एनएचएआई की ओर से अफजलगढ़ भागूवाला बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। एलएसी के प्रस्ताव को एनएचएआई मुख्यालय से स्वीकृति प्राप्त है। सीएम ने केंद्र में विचाराधीन इन प्रोजेक्ट्स पर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। जिस पर सहमति प्रदान की गई।

सीएम ने किया अनुरोध
-कुमांऊ व गढ़वाल को जोडऩे वाले 256.90 किमी लंबे सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किया जाए।
-खटीमा शहर के लिए रिंग रोड निर्माण, हल्द्वानी बाईपास निर्माण व पंतनगर एयरपोर्ट के लिए बाईपास निर्माण का अनुरोध
-चंपावत बाईपास, लोहाघाट बाईपास व पिथौरागढ़ बाईपास के निर्माण का भी किया आग्रह

मुलाकात के दौरान मंजूरी
-सड़क परिवहन मंत्री ने कैंची धाम बाईपास के निर्माण के लिये दी सैद्धांतिक सहमति
-दून-मसूरी कनेक्टिविटी वाले 40 किमी लंबे सड़क पर भी मंजूरी
-ऋषिकेश बाईपास के लिये भी मिली सैद्धांतिक सहमति
-मोहकमपुर से अजबपुर तक के मार्ग को एलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित किये जाने पर भी लगी मुहर
-देहरादून रिंग रोड के बाकी कार्यों के लिये भी केंद्रीय मंत्री ने प्रदान की सैद्धांतिक सहमति

दून-मसूरी कनेक्टिविटी की मांग
सीएम ने केंद्रीय मंत्री से मसूरी-दून के बीच बढ़ते ट्रैफिक पे्रशर को देखते हुए 40 किमी लंबे दून-मसूरी मार्ग की कनेक्टिविटी को भी स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। बताया, इस मार्ग के निर्माण से दून व मसूरी में अतिरिक्त कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद मिलेगी। बताया, दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे और हिमाचल व पंजाब के लिए मसूरी जाने वाले ट्रैफिक को दून सिटी में एंट्री किए बिना इस कनेक्टिविटी का लाभ मिलने के साथ शहर की भीड़भाड़ से भी मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि मसूरी के लिये प्रस्तावित कनेक्टिविटी एनएच-7 पर झाझरा गोल चक्कर से शुरू होकर लाईब्रेरी चौक के पास मसूरी में समाप्त होगा। प्रोजेक्ट की लागत करीब 3425 करोड़ आंकी गई है। जिसकी डीपीआर के गठन की कार्रवाई जारी है। इस पर भी केंद्रीय मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दी है।

पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण को दें स्वीकृति
सीएम ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ङ्क्षकजरापू राम मोहन नायडू से भी भेंट कर पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को एएआई और जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को वन भूमि हस्तांतरण को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुरोध करने का अनुरोध किया।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive