बीती रात तेज बारिश के कारण सहस्त्रधारा रोड में आईटीपार्क से कुछ दूरी पर पेड़ गिरने के कारण बिजली की तारें भी टूट गई। जिससे 16 से 18 घंटे तक बिजली बाधित रही। बिजली न होने के कारण लोगों को पानी तक की समस्या से दो-चार होना पड़ा। मजबूर व परेशान लोग दिन भर बिजली विभाग के कार्यालय से लेकर जल संस्थान के ऑफिस में फोन करते रहे। लेकिन लम्बे प्रयास के बाद शनिवार देर शाम को बिजली की आपूर्ति हो सकी। जिससे लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

देहरादून, ब्यूरो: यह है मामला शुक्रवार देर शाम दून में हुई तेज बारिश के कारण सहस्त्रधारा रोड़ में कई जगह पेड़ों की टहनियां गिर गईं। यहीं नहीं, आईटीपार्क से कुछ ही दूसरी पर एक खोखला पेड़ भी गिर गया। जिसके कारण सबसे ज्यादा इस एरिया में बिजली की सप्लाई बाधित रही। इसका परिणाम ये रहा कि करीब 9 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित रही। लोगों को शुक्रवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे से ही बिजली की परेशानी झेलनी पड़ी। घरों में पानी तक नहीं पहुंच पाया। जिनके घरों में पानी था भी, वे भी ऊपरी मंजिल तक लाइट न होने के कारण पानी नहीं चढ़ा पाए।

बार-बार घनघना रहे फोन
बिजली विभाग के फोन नम्बर पर 0135-2608968 नम्बर पर लोगों ने फोन किया। जानकारी मिली कि बिजली की तार टूटने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई है। इस समस्या को लेकर परेशान लोग दिनभर बिजली विभाग के कार्यालय में लगातार फोन करते रहे। लेकिन, देर शाम तक बिजली बहाल नहीं हो पाई।

यहां रही आपूर्ति बाधित
मयूर विहार
मसूरी कॉलोनी
तिब्बति कॉलोनी
माउंड व्यू कॉलोनी
कुल्हान
तरला नागल
किरसाली गांव
राजेन्द्रनगर
विजयनगर
मंदाकिनी विहार


देर रात बिजली बाधित होने के बाद सुबह 11 बजे तक विभाग के कार्यालय में फोन किया। लेकिन, संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सबसे ज्यादा परेशानी पानी को लेकर रही। पूरी दिनचर्या प्रभावित रही।
विनोद बिष्ट, स्थानीय निवासी

कई बार शिकायत के बाद भी बिजली की आपूर्ति न होने के कारण दिनभर दिक्कत उठानी पड़ी। न तो फोन चार्ज थे और न ही इंवर्टर की ब्रेट्री में बैकअप था। जिसके कारण लोग दिनभर परेशान रहे।
-बिना कंवर, स्थानीय निवासी

देर रात से करीब 16 घंटे तक बिना बिजली के रहने को मजबूर होना पड़ा। बिजली न होने के कारण पीने का पानी भी नहीं आया। जिससे कारण कभी बिजली विभाग तो कभी जल संस्थान के कार्यालय में फोन करते रहे।
दिग्विजय सिंह, स्थानीय निवासी

Posted By: Inextlive