हाईवोल्टेज करंट से तुंतोवाला में जले बिजली उपकरण
- क्षेत्रवासियों का ऊर्जा निगम के खिलाफ गुस्सा, मुआवजा मांगा
देहरादून, ब्यूरो: गुस्साए लोगों ने बिजली वि ााग से मुआवजे की मांग की है। उधर, बिजली वि ााग ने क्षेत्र में हाईवोल्टेज को चेक कराने की बात कही है। साथ ही नुकसान की ारपाई के लिए जांच पड़ताल के बाद वाजिब और नियमों के तहत मुआवजा देने की बात कही है।अघोषित रोस्टिंग से परेशानी
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज की समस्या से ाी वह परेशान हैं। बार-बार बिजली गुल होने कई-कई घंटे की अघोषित रोस्टिंग की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र में बिजली संकट बना हुआ है। बीते रोज दिन बिजली गुल रही। रात्रि को बिजली आई तो कई घरों में हाईवोल्टेज से नुकसान हो गया। पीडि़त और करीब लोगों को वि ााग जल्द मुआवजा दे।
मनोज बडोनी
बिजली का कहीं ठौर ठिकाना नहीं है। कब बिजली आएगी, कब जाएगी किसी को कोई पता नहीं। बिजली व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जाए।
बिजली 24 घंटे की जरूरत बन गई है, लेकिन शहर में रहने के बाद ाी क्षेत्र में 6 से 8 घंटे बिजली गुल हो रही है। यह उपक्ताओं के साथ अन्याय है।
शु म नेगी
------------------------
हम समय पर बिजली बिल दे रहे हैं, लेकिन ऊर्जा निगम द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप बिजली मुहैया नहीं कराई जा रही है। शिकायत के बाद ाी स्थिति जस की तस बनी है।
मुकुल राणा
गोपाल सेमवाल
तुंतोवाला में हाईवोल्टेज की कोई जानकारी नहीं मिली है। इससे कोई नुकसान हुआ तो नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। सब स्टेशन में सुधारीकरण कार्य चल रहा है। पैनल बदले जाने से शट डाउन लिया गया था। सब स्टेशन अपग्रेडेशन के बाद बिजली व्यवस्था नियमित रूप से बहाल रहेगी।
अनुज अग्रवाल, एसडीओ, ऊर्जा निगम, गणेशपुर