बिजली विभाग ने तोड़ डाली पेयजल लाइन
- सड़क पर दिनभर बहता रहा हजारों लीटर पानी, आपूर्ति रही ठप
देहरादून, ब्यूरो: इससे पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही। शिकायत के बाद शाम तक भी संबंधित विभाग के मौके पर नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश व्यक्त किया।आजकल मिट्ठीबेड़ी-परवल मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क के बीच में आ रहे बिजली को खम्भों को हटाने का काम चल रहा है। थर्सडे को बिजली पोल हटाने के बाद जेसीबी ने पेयजल लाइन तोड़ दी, जिससे दिनभर हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद हुआ।
हजारों लीटर पानी बर्बाद
शिकायत निवारण समिति मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना के सदस्य वीरू बिष्ट ने कहा कि बिजली विभाग ने खम्भा उखाड़ते समय श्यामपुर चौक पर पेयजल लाइन तोड़ डाली। थर्सडे दिनभर सड़क पर पानी बहता रहा। सूचना के बाद भी पेयजल निगम ने लाइन की मरम्मत नहीं की, जिससे हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद ही नहीं हुअ, बल्कि लोगों को आवाजाही में भारी समस्या का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि फ्राइडे को लाइन को ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुचारू की गई।
dehradun@inext.co.in