ईद आज, ईदगाह व मस्जिदों में होगी अमन-चैन की दुआ
देहरादून (ब्यूरो)। रोजेदारों ने मंडे को इस रमजान का सबसे लंबा और अंतिम (30वां) रोजा रखा। आज ईद के मौके पर ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में सुबह विशेष इबादत की जाएगी। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने जरूरतमंदों को ईद की खुशी में शामिल करने की अपील की है। वहीं, नायब शहर काजी सुन्नी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने शांति और सादगी के साथ ईद मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार आपसी भाईचारा, प्रेम और एकता को बढ़ावा देने का अवसर है।
भीड़ से पैक हुए बाजारईद की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे। पलटन बाजार, तहसील चौक, चकराता रोड, प्रेमनगर बाजार में दुकानों में काफी भीड़ रही। कपड़ों के साथ ही टोपी, कास्मेटिक्स, फैनी, खजला, सेवई आदि की देर रात तक खूब खरीदारी हुई।