Dehradun News: वार्ड का एरिया बढ़ाने पर परिसीमन अधिकारी का पुतला फूंका
देहरादून (ब्यूरो) नगर निगम के परिसीमन को लेकर क्षेत्रवासियों का कहना है कि वार्ड 72 देहराखास में मौजूदा हजार से अधिक मतदाता हंै। यदि परीसिमन के तहत यह क्षेत्र जुड़ते हैं तो वोटर्स 13 हजार से 14 हजार तक पहुंच जाएंगे। क्षेत्रफल भी बढ़ जाएगा। जिसके विकास कार्य की गति धीमी हो जाएगी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यदि यह क्षेत्र जोड़े जाते हैैं तो वह वोट न डालकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर डॉ गुरुप्रसाद, राघव उपाध्याय, सोनू, करण, राज रावत, रमेश धीमान, सागर राणा, शिवशंकर, शुभम राजपूत, नीरज, कुलदीप आदि के साथ बड़ी सख्या में लोग मौजूद रहे।
दून में जारी परिसीमन प्रक्रिया
दून में इन दिनों नगर पंचायत चुनाव से पूर्व परिसीमन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। नगर निगम की ओर से जारी परिसीमन की लिस्ट में बढ़ोत्तरी को लेकर नगर निगम की ओर से आपत्ति भी मांगी गई थी। जिसके बाद नगर आयुक्त के अनुसार नगर निगम में देर शाम तक 168 आपत्ति प्राप्त हुई थी। इसी प्रक्रिया में कई जगह से स्थानीय लोगों व सामाजिक संस्थाओं की ओर से विरोध जताया जा रहा हैं।