पीडीपी से मिलेगी एजुकेशन पॉलिसी को रफ्तार
देहरादून ब्यूरो। इग्नू के सीनियर रीजनल डायरेक्टर डा। अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू ने 36 घंटे का नेशनल लेवल पर प्रोफेशनल डेवलेपमेंट प्रोग्राम पीडीपी) डेवलेप किया है, जो यूजीसी-एचआरडीसी के फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम के समकक्ष है। इसको मैक्सिमम 9 दिनों में पूरा किया जा सकता है। एनईपी-पीडीपी के लिए रजिस्ट्रेशन इग्नू के रिजनल सेंटर्स द्वारा संबंधित राज्यों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा। कार्यक्रम का संचालन इग्नू मुख्यालय की देखरेख में स्वयं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा।
टीचर्स कर सकते हैं रजिस्ट्र्रेशन
इग्नू रीजनल सेंटर दून के डिप्टी डायरेक्टर डा। रंजन कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी, संबद्ध कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाने वाले हायर एजुकेशन के टीचर्स इस प्रोग्राम के लिए अपना नामांकन करा सकते हैं। इस पीडीपी प्रोग्राम की कोई फीस नहीं होगी। प्रोग्राम कई बैचों के जरिए आयोजित किया जाएगा। इसमें एक टीचर्स किसी भी समर्थ प्लेटफॉर्म पर किसी भी उपयुक्त बैच के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
एनईपी-पीडीपी में ये घटक शामिल
-ई-सामग्री-एनईपी-2020 के महत्वपूर्ण विषयों पर हिंदी इंग्लिश में 14 इकाइयां।
-ई-ट्यूटोरियल-फेमस विद्वानों द्वारा 30 उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो लेसन।
-चर्चा मंच- 'स्वयंÓ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर।
-लाइव कॉन्फ्रेंसिंग-स्वयं प्रभा टीवी चैनल-20 के माध्यम से इंटरैक्टिव चैट।
-आकलन-'स्वयंÓ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फॉर्मेटिव ऑनलाइन टेस्ट (30 परसेंट) और सम्मेटिव ऑनलाइन टेस्ट (70परसेंट) के आधार पर।
-प्रमाणन- 50 परसेंट स्कोर के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर।
इग्नू रिजनल सेंटर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ जगदंबा प्रसाद के अनुसार एनईपी-पीडीपी के वीडियो यूट्यूब पर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ज्ञान दर्शन टीवी पर टेलीकॉस्ट किया जाएगा। वहीं, बाकी जानकारी ई-ज्ञानकोश पर उपलब्ध रहेगी। एनईपी-पीडीपी के लिए नेशनल लेवल पर रजिस्ट्रेशन बीते 15 अगस्त से शुरू हो गए हैं। पहला बैच 25 अगस्त 2022 से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए ये जरूरी
-एनईपी-पीडीपी में रजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षकों को समर्थ पोर्टल पर अपलोड करनी होगी जानकारियां।
-कॉलेज द्वारा जारी अपना आईडी कार्ड, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी करने होगी अपलोड।
-उत्तराखंड में कार्यरत शिक्षकों को पीडीपी के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय दून रिजनल सेंटर का चयन करना पड़ेगा।
-इग्नू रिजनल सेंटर दून की वेबसाइट पर एक फ्लायर व प्रोग्राम ब्रोशर रहेगा उपलब्ध
सप्ताहभर चलेगा रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड में कार्यरत सभी हायर एजुकेशन के शिक्षकों (विवि, कॉलेजों और संबद्ध कॉलेजों में तैनात) से इग्नू ने अपील की है कि वे इस सप्ताह भर चलने वाले ऑनलाइन प्रोग्राम में अपने रजिस्ट्रेशन करें। अन्य जानकारी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दून की वेबसाइट (222.ह्म्ष्स्रद्गद्धह्म्ड्डस्रह्वठ्ठ।द्बद्दठ्ठशह्व।ड्डष्।द्बठ्ठ) पर उपलब्ध है। इसके अलावा इग्नू के सेंटर्स में भी आसानी से जानकारी उपलब्ध की जा सकती है।