शिक्षा सत्र को नियमित करने के लिये विभागीय अधिकारियों को अभी से तैयारियों में जुटने के निर्देश दे दिये गये हैं। सरकार का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं को समय पर आयोजित करा कर परीक्षाफल समय पर घोषित करना है। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा परिणाम और 30 मई तक अंक सुधार परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य दिया गया है। जिससे उच्च शिक्षा का सत्र भी समय पर शुरू किया जा सके।


देहरादून (ब्यूरो) शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने सैटरडे को विधानसभा में बैठक ली। डॉ। रावत ने बताया प्रदेश में शिक्षण सत्र समय पर शुरू कराने के दृष्टिगत विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। तय किया गया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च में करा कर 30 अप्रैल तक 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। जबकि, बोर्ड परीक्षाओं के तहत अंकसुधार परीक्षा का परिणाम भी एक माह के भीतर घोषित कर दिये जाएंगे। विद्यालयी शिक्षा का सत्र नियमित होने से जहां एक ओर स्टूडेंट्स नई क्लास में समय पर प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, दूसरी ओर उच्च शिक्षा के सत्र को सही समय पर शुरू करने में मदद मिलेगी।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive