Dehradun News: शिवरात्रि पर हर हर महादेव के गूंजे जयकारे
देहरादून(ब्यूरो) गढ़ी कैंट स्थित ऐतिहासिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के श्री 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज व दिगंबर भरत गिरी के सानिध्य में अभिषेक के बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले गए। मध्यरात्रि से ही जलाभिषेक के लिए घंटों तक श्रद्धालु लाइन लगाकर इंतजार करते रहे। जैसे-जैसे दिन निकलता गया, मंदिरों में भीड़ बढ़ती गई। शुभ मुहूर्त दिनभर होने से पूरा दिन जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
फूलों से पृथ्वीनाथ महादेव का शृंगारसहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को हरिद्वार से लाए गंगाजल उपलब्ध कराया गया। मंदिर में वार्षिक धर्म ध्वज स्थापित किया गया। वहीं शाम को हरिद्वार से लाए गए फूलों से पृथ्वीनाथ महादेव का भव्य श्रृंगार व सामूहिक आरती हुई। मध्यरात्रि में भस्म आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
शिव तांडव से कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
बाबा के दीवाने सामाजिक संस्था की ओर से ङ्क्षबदाल पुल के पास शनि मंदिर के पास रोङ्क्षलग बाल कांप्लेक्स में 10वां वार्षिक भंडारा व महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कलाकारों ने शिव विवाह, शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी। भस्म आरती विशेष रही। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अरुण मारवाह, अंकित वर्मा, हिमांशु राजपूत, दीपक जेठी, राजेश सेठी, रवि सूरी आदि मौजूद रहे।
टपकेश्वर में 10 दिवसीय मेला शुरू
श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 10 दिनों तक चलने वाला मेला शुरू हो गया। इसके अलावा प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड व रायपुर रोड पर भी मेच लगाया गया। मेले में बच्चे, युवा, महिलाओंच्ने खूब खरीदारी की। बच्चों ने जहां झूला, ड्रेगन में बैठ लुत्फ उठाया वहीं, लोगों ने विभिन्न स्टाल पर व्यंजनों का आनंद भी लिया।