Dehradun News: सुबह 8 से रात 8 बजे तक दून में 7 मार्गों पर ई-रिक्शा बैन
देहरादून, (ब्यूरो): रोक के बावजूद राजधानी के करीब सात मार्गों पर बेखौफ ई-रिक्शा का संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर जब आरटीओ की टीम ने शनिवार को अभियान चलाया तो इसमें सच्चाई सामने आई। इसके बाद आरटीओ की टीम ने दून समेत ऋषिकेश व विकासनगर में 120 ई-रिक्शा वाहनों का चालान किया और और 40 को सीज किया। आरटीओ की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दून के घंटाघर, चकराता रोड, प्रेमनगर, आईएसबीटी जैसे 7 इलाकों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक किसी भी ई-रिक्शा का संचालन नहीं होगा। लंबे समय से शिकायतें
आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी के अनुसार दून, सेलाकुई, विकासनगर, ऋषिकेश जैसे कई इलाकों से प्रतिबंधित क्षेत्रों में ई-रिक्शा संचालित किए जाने की लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। इसके अलावा अनियमित संचालन, ओवर लोड, बिना टैक्स, वाहन के कागज न होने, डीएल न होना, ट्रैफिक बाधित करने व प्रतिबंधित क्षेत्रों में ई-रिक्शा को संचालित किए जाने की भी शिकायतें शामिल थीं। इसको देखते हुए इन शिकायतों का संज्ञान लिया गया और टीमें रवाना की गईं। टीम में एआरटीओ विकासनगर मोहित कोठारी, एआरटीओ ऋषिकेश राजेंद्र विराटिया, एआरटीओ देहरादून एमडी पपनोई, श्तेता रौथाण, अनुराधा पंत, जितेंद्र बिष्ट आदि शामिल रहे।इन रूट्स पर चला कैंपेन-घंटाघर-चकराता रोड-प्रेमनगर।-घंटाघर से आईएसबीटी।
-घंटाघर से जोगीवाला
-घंटाघर से जाखन।-घंटाघर से लाडपुर-रिस्पना से आईएसबीटी -शिमला बाईपास-बड़ोवाला पुल तक।7 टीमों ने इन इलाकों में चलाया कैंपेन-विकासनगर, सेलाकुई व झाझरा-राजपुर रोड-सहारनपुर रोड, आईएसबीटी व आशा रोड़ी-कारगा चौक, हरिद्वार बाईपास व रिस्पना।-कांवली रोड, बल्लीवाला व जीएमएस रोड-शिमला बाईपास रोड-सहस्रधारा रोड, रायपुर रोड-ऋषिकेश। दून में 56 के चालान, 21 सीजआरटीओ शैलेश तिवारी के अनुसार अकेले देहरादून में 56 ई-रिक्शा वाहनों के चालान किए गए। जिसमें से 21 वाहनों को सीज किया गया। इसी प्रकार से विकासनगर क्षेत्र में 45 वाहनों का चालान किया गया और 12 ई-रिक्शा वाहन सीज किए गए। जबकि, ऋषिकेश क्षेत्र में 19 ई-रिक्शा के चालान के साथ ही 7 वाहनों को सीज किया गया।
dehradun@inext.co.in