स्मार्ट सिटी में ई-साइकिल की सुविधा जल्द
देहरादून, ब्यूरो :
देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पब्लिक इलेक्ट्रिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम परियोजना को शीघ्र क्रियान्वित करने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। ई-साइकिल योजना वर्चुअल और मैन्युअल दोनों मोड में संचालित होंगी। एमओयू हस्ताक्षरित होने के मौके पर देहरादून स्मार्ट सिटी के चीफ जनरल मैनेजर (तकनीकी) पदम कुमार, यस बैंक लिमिटेड के रीजनल हेड अभिनव गुप्ता आदि भी मौजूद रहे। शेयरिंग साइकिल का मिलेगा लाभ
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी और जिलाधिकारी डॉ। आर राजेश कुमार ने कहा कि शीघ्र ही परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा, जिसके बाद देहरादून के नागरिकों को कई स्थानों पर शेयरिंग साइकिल का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। इलेक्ट्रिक साइकिल की निगरानी तथा ट्रैकिंग देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित देहरादून इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से की जा सकेगी।
ई-साइकिल को 10 स्थान चिन्हित
ई-साइकिल शहर के घंटाघर, राजपुर रोड, चकराता रोड, प्रिंस चौक, तहसील चौक, ईसी रोड, आराघर, बहल चौक आदि जगहों पर संचालित किया जाएगा, इन्हें जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट भी लगाए जाएंगे।
पहले फेज में 100 साइकिलें दौड़ेंगी
पहले फेज में 100 ई-साइकिल सड़क पर फर्राटा भरेंगी। यदि पब्लिक की ओर से फीड बैक आने पर दूसरे और तीसरे फेज में मांग के अनुरूप ई-साइकिलें सड़क पर उतारी जाएंगी।
dehradun@inext.co.in