ई-बस ... सुविधा कम, मुसीबत ज्यादा
- आए दिन विवाद के चलते ई बसों का संचालन हो जाता है ठप
- बस संचालन कंपनी का प्रबंधन फेल, पब्लिक को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
देहरादून, (ब्यूरो): सहस्रधारा रूट पर आफिस के बाद लोग घंटों बस का इंतजार करते रहे। बाद में पता चला कि बस का किसी दोपहिया वाहन से टक्कर होने पर विवाद हो गया, जिसके बाद बाद लोगों ने किसी तरह ऑटो और कैब बुक करा कर गंतव्य तक पहुंचे। यह पहला मौका नहीं था जब पब्लिक को ई बस से धोखा मिला, बल्कि इससे पूर्व भी ई बस दूनाइट्स के लिए कई बार समस्या बनकर खड़ी हुई है। खास बात यह है कि इलेक्ट्रिक बस का संचालन निजी कंपनी कर रही है, लेकिन बदनाम स्मार्ट सिटी हो रही है। ई बसों का परमानेंट सफर कर रहे लोगों का कहना है कि ई बसों के प्रबंधन को इसके लिए खास इंतजाम करना चाहिए, ताकि पब्लिक को कोई परेशानी न हो।
घर जाने को नहीं मिली बस
ट्यूजडे को जब लोग दफ्तर छूटने के बाद घर जाने के लिए इलेक्ट्रिक बस का इंतजार कर रहे थे, घंटों इंतजार करने के बाद पता चला कि ई बसों के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए। तब लोग किसी तरह सिटी बस, विक्रम-ऑटो के जरिए घर चले गए।
स्मार्ट सिटी की ओर से अलग-अलग रूटों पर करीब 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होता हैं। रोजाना सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बसें संचालित हो रही है। एक-एक रूट पर ये बसें कई चक्कर लगाती है। बीते रोज सहस्रधारा रोड पर हंगामे के बाद विरोध में दूसरी बसों ने भी संचालन ठप रखा, जिससे लोगों को काफी फजहीत झेलनी पड़ी। ये है ई बसों के रूट
आईएसबीटी से सहस्त्रधारा
आईएसबीटी से राजपुर
आईएसबीटी से एयरपोर्ट
आईएसबीटी से रायपुर रोड
आईएसबीटी से मालदेवता
आईएसबीटी से लाघा रोड
लाघा रोड से रायपुर रोड
कंपनी का प्रबंधन फेल
बता दे कि सिटी में इन दिनों इलेक्ट्रिक बस पब्लिक के लिए पंसदीदा सफर है, लेकिन कुछ रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। रायपुर सहस्त्रधारा और राजपुर रोड रूट पर अक्सर इलेक्ट्रिक बस कर्मचारी मारपीट के शिकार हो रहे हैं। सहस्त्रधारा में ई बसों की पार्किग को लेकर कई बार पहले भी ई बसों में झगड़े के चलते बसों का संचालन ठप रहा। बीते रोजर एक बाइक सवार युवक से बस की टक्कर से हंगामा हुआ। हंगामा कर रहे लोगों ने ड्राईवर कंडक्टर से मारपीट की। हंगामें के बाद रूपट पर दूसरी बसें भी नहीं चल पाई, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। हालांकि समझौते के बाद वेडनेसडे को बसों का संचालन शुरू कराया गया है।
-रायपुर मार्ग पर मई माह मेें ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया सामने
-सहस्त्रधारा रोड में अप्रैल माह में ड्राइवर कंडक्टर के साथ हुई थी मारपीट
- सहस्त्रधारा पार्किंग में अमूमन होता रहता है हंगामा।
- राजपुर रोड में सांईमंदिर के पास शराबी ने की हाथापाई
- सेलाकुई में भी विवाद के चलते बस संचालन रहा था ठप
- फास्टैंग न लगने से ई बस का संचालन रहा था 3 दिन ठप
19 लाख यात्री कर चुके सफर
स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों पर अब तक करीब 19 लाख से अधिक लोग सफर कर चुके हैं। स्मार्ट सिटी की पीआरओ प्रेरणा ध्यानी ने बताया कि स्मार्ट सिटी वर्तमान में सिटी में 30 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का विभिन्न रूटों पर संचालन कर रही है। अब तक समार्ट सिटी की बसों पर 19 लाख 8 हजार लोग सफर कर चुके हैं, जिनसे स्मार्ट सिटी ने अभी तक 4.24 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है।
प्रेरणा ध्यानी, जनसंपर्क अधिकारी, स्मार्ट सिटी
dehradun@inext.co.in