ई-बीट एप लोगों की सेवाओं के ऑनलाइन समाधान में होगा हेल्पफुल
देहरादून, 20 जून (ब्यूरो)। सीएम ने कहा कि अब पुलिस विभाग को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, डायल 112 का क्रियान्वयन भी भवन से किया जा रहा है। जिससे लोगों की शिकायतों व समस्याओं का तत्काल समाधान मिल सके। कहा, सरकार पुलिस कार्मिकों के कल्याण व उनकी आवासीय और सुविधाओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए गत वर्ष की तुलना में 45 करोड़ रुपए का प्राविधान किया है। सीएम ने कहा, ई-बीट एप को पुलिस व आम जनता से संबंधित तमाम सेवाओं के ऑनलाइन समाधान, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व पुलिस कार्यप्रणाली को पेपरलेस बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। सरकार पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाने की ओर अग्रसर है। कहा, समाज को सुधारने में पुलिस की अहम भूमिका होती है। करोड़ों की संख्या में हमारे राज्य में पर्यटक अन्य राज्यों से आते हैं। ऐसे में पुलिस राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर काम करती है।
बिल्डिंग में एक साथ कई ऑफिस
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकार निरंतर स्मार्ट पुलिस के मंत्र पर काम कर रही है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सरदार पटेल भवन के लोकार्पित होने से उत्तराखंड पुलिस को एक बहुउद्देशीय कार्यालय भवन मिला है। बिल्डिंग में परिक्षेत्रीय कार्यालय के अलावा ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट, एसडीआरएफ प्रशिक्षण, फायर व इमरजेंसी सेवा आदि ऑफिस शिफ्ट किये गये हैं। जिसमें लगभग 250 कार्मिक कार्यरत हैं। dehradun@inext.co.in