दूनाइट्स ने बीते साल खरीदे 18 हजार ज्यादा व्हीकल
- बीते साल दून में सेल किए गए 57780 व्हीकल्स
- 2021 में सेल किए गए थे 39235 व्हीकल
वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर नजर
वर्ष 2021
-कुल रजिस्ट्रेशन--39345
-टू व्हीलर--26173
-फोर व्हीलर--11278
-कॉमर्शियल --1784
-कुल रजिस्ट्रेशन--57780
-टू व्हीलर--38029
-फोर व्हीलर --14439
-कॉमर्शियल--5312
आरटीओ की बल्ले-बल्ले
वाहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर आरटीओ ऑफिस के रेवेन्यू में भी इजाफा दर्ज किया गया है। जहां वर्ष 2021 में 181 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया था, वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 273 करोड़ तक पहुंच गया है। यानि रेवेन्यू में करीब 92 करोड़ की ग्रोथ दर्ज की गई है। इसके अलावा बकाया वाहनों को वसूली पत्र, मांग पत्र व प्रवर्तन कार्रवाई के तहत आरटीओ कार्यालय ने 22 करोड़ का अतिरिक्त रेवेन्यू सरकारी खाते में जमा किया है।
जिस रफ्तार से नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उसी रफ्तार से आरटीओ एन्फोर्समेंट की ओर से नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई हुई है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में अप्रैल से लेकर दिसंबर तक 7563 वाहनों के चालान किए गए और 464 वाहन सीज किए गए। जबकि वर्ष 2022 में अप्रैल से लेकर दिसंबर तक 12569 वाहनों के चालान व 680 वाहन सीज किए गए। एक वर्ष में करीब 66 परसेंट ज्यादा कार्रवाई दर्ज की गई है। वाहनों में बढ़ोत्तरी का कारण
आरटीओ का दावा है कि कोविडकाल के बाद लोग नॉर्मल लाइफ में आए हैं। अब लोग सामान्य जीवन में आ रहे हैं। जिस वजह से नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन बढ़ा है। आरटीओ कहते हैं कि रजिस्ट्रेशन से रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है।
9.77 करोड़ जुर्माना
-आरटीओ डिविजन में 4 जिले शामिल
-दून, हरिद्वार, उत्तरकाशी व टिहरी शामिल
-विकासनगर, रुड़की शहर भी शामिल
-9 महीनों में 47632 वाहनों के चालान
-इनमें 2559 वाहन हुए सीज
-ओवर स्पीड में 10392 वाहनों के चालान
-ओवर लोडिंग 1632 यात्री वाहनों व 771 भारी वाहनों के चालान
-बिना हेलमेट पर 4090 व बिना सीट बेल्ट पर 2462 चालान