Dehradun News: 60 किलो 'जहर' के साथ दबोचा सपेरा गैैंग का नशा तस्कर
देहरादून, ब्यूरो: राजपुर पुलिस ने राजधानी समेत आस पास के क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा सप्लाई करने वाले सपेरा गैैंग के शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी वेस्ट यूपी से नशे की खेप लाकर क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों मेें सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 60 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद नशे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया है, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। चेकिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर
नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए राजपुर पुलिस क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों मेें चेकिंग अभियान चला रही है। मंगलवार को पुलिस संदिग्ध लोगों की तलाशी लेने साथ होटल, रेस्टोरेंट और बार में की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ओल्ड मसूरी रोड स्थित सीएसआई तिराहे के पास किया कार मेें बड़ी मात्रा में गांजे की खेप मौजूद है, जिस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। कार की डिग्गी में भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने गांजे को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार को सीज कर दिया।
वेस्ट यूपी से लाता था गांजा
राजपुर थाना इंचार्ज पीडी भट्ट ने बताया कि कार से बरामद 60 किलो गांजे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 15 लाख रुपये है। पुछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान बबलू पुत्र राजन निवासी सपेरा बस्ती मथुरावाला देहरादून बताई। उसने बताया कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ व मुजफ्फरनगर से जावेद नाम के युवक से नशा लाता ्रहै। जिसे वह महंगे दामों पर पुडिय़ा बनाकर राजधानी दून के साथ विकासनगर व ऋषिकेश समेत आस पास के क्षेत्र में बेचता है। ग्राहकों की मांग के अनुसार वह नशा उन तक पहुंचाता है। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी उसने ग्राहक मौजूद हैैं। बिहार से कंटेनर में पहुंचता है गांजा
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जिन लोगों को नशे की सप्लाई करता है, उसमें कई ग्राहक जावेद के भी हैैं। जावेद के बताए लोगों तक भी वह नशा पहुंचाने काम करता है। जावेद नशे का बड़ा सौदागर है। वह बिहार से ट्रक और कंटेनर के माध्यम से चोरी छिपे गांजे की खेप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर तक मंगवाता है। जहां से पैडलर अपने अपने निजी वाहनं से गांजे की सप्लाई उत्तर भारत के अलग-अलग स्टेट में करते हैैं। वह हर तीसरे चौथे दिन गांजे की खेप लाता है। राजपुर थाना इंचार्ज पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे मेें जानकारी जुटाई जा रही है। जावेद की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैैं। 1600 नशीले इंजेक्शन के साथ एक धराड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत एसटीएफ की नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की कुमाऊं यूनिट ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 1600 नशीले इंजेक्शन के साथ एक नशा तस्कर को अरेस्ट किया है। बरामद नशीले इंजेक्शन में 800 ब्यूप्रेनॉरफीन और इतने ही इंजेक्शन एविल के शामिल हैैं। जिनकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही ऑल्टो कार को भी सीज किया है। एसटीएफ की नार्कोटिक्स टीम को यह सफलता उधमसिंहनगर जिले के थाना किच्छा क्षेत्र में पंतपुरा तिराहा के पास मिली। बरेली से आते हैैं नशीले इंजेक्शन
एसटीएफ की नार्कोटिक्स टास्क फोर्स सोमवार को स्थानीय पुलिस के साथ पंतपुरा तिराह पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ऑल्टो कार की तलाशी में कार से 1600 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। जिस पर पुलिस ने कार नशीले इंजेक्शन को कब्जे लेने के साथ कार चालक को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ मेें कार चालक ने अपनी पहचान वीरपाल पुत्र हरिश कुमार निवासी शरीफ नगर थाना देवरानियां जिला बरेली बताई। उसने बताया कि वह बरेली से अरविंद नाम के युवक से नशीले इंजेक्शन लाकर उन्हें रुद्रपुर समेत आस पास के क्षेत्र में लोगों को ऊंचे दाम पर बेचता था। इस साल अब तक एसटीएफ का एक्शन6.975 किलोग्राम स्मैक19 किलो 808 ग्राम चरस5.322 किलोग्राम अफीम300 किलोग्राम डोडा पोस्त37 किलो 100 ग्राम गांजा1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन 46 नशा तस्कर गिरफ्तार
dehradun@inext.co.in