मार्च के बाद अप्रैल भी पूरी तरह से सूखा निकलने जा रहा है। हालांकि अप्रैल में एक दिन दून में मामूली बारिश दर्ज की गई थी लेकिन इससे दो दिन तक दून का टेंपरेचर कुछ राहत देने वाला रहा लेकिन इसके अलावा 27 दिन दून में बारिश नहीं हुई। मार्च के बाद अप्रैल में दून के लिए पिछले कई वर्षों में सबसे ज्यादा गर्म महीना साबित हुआ है। अप्रैल के महीने में एक दिन को छोडक़र बाकी सभी दिन टेंपरेचर नॉर्मल से ज्यादा रहा।

देहरादून ब्यूरो। देहरादून में पिछले 10 वर्षों में अप्रैल के महीने में सबसे कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार अप्रैल में दून में 2.4 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से 22.4 मिमी बारिश होती है। यानी नॉर्मल से 89 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले पिछले 10 वर्षों में सबसे कम 3.1 मिमी बारिश 2013 में हुई थी।

पिछले वर्षों में दून में बारिश
वर्ष बारिश मिमी
2021 28.6
2028 86.3
2019 52.2
2018 24.6
2017 52.2
2016 7.8
2015 60.9
2014 30.3
2013 3.1
1012 37.5

अब तक का सबसे गर्म अप्रैल
मार्च का महीना पूरे देश के साथ ही देहरादून में भी पिछले 122 वर्षों में सबसे गर्म महीना रहा था। इस वर्ष अप्रैल के अब तक के टेंपरेचर के आंकड़ों पर नजर डालें तो अप्रैल में लगातार गर्म बना रहा। 21 अप्रैल को छोडक़र दून में हर दिन मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से ज्यादा बना रहा। 21 अप्रैल को दून में मैक्सिमम टेंपरेचर 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो नॉर्मल से 1 डिग्री सेल्सियस कम था। 22, 23 और 24 अप्रैल में मिनिमम टेंपरेचर 18 डिग्री से कम रहा था जो नॉर्मल से 1 डिग्री सेल्सियस कम था। इससे पहले 20 अप्रैल को मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 6 डिग्री ज्यादा 38.6 डिग्री सेल्सियस और और 21 अप्रैल को मिनिमम टेंपरेचर 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा था।

सीजन का सबसे गर्म दिन
फ्राइडे दून में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह लगातार दूसरी बार है, जब दून में अप्रैल के महीने में मैक्सिमम टेंपरेचर 30.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है। पिछले वर्ष 30 अप्रैल को भी मैक्सिमम टेंपरेचर 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इनसे पहले 2016 में मैक्सिमम टेंपरेचर 39.0 डिग्री सेल्सियस 17 अप्रैल को दर्ज किया गया था।

आज और बढ़ेगा टेंपरेचर
मौसम विभाग का अनुमान है कि सैटरडे को दून में टेंपरेचर में एक बार फिर जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो सकती है और मैक्सिमम टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दून में अप्रैल के महीने में मैक्सिमम टेंपरेचर का ऑलटाइम रिकॉर्ड 30 अप्रैल 2009 के नाम दर्ज है, जब पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस को छू गया था। हालांकि मौसम विभाग ने सैटरडे को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। दून में भी शाम को बादल छाये रहने की संभावना है।

Posted By: Inextlive