हर घर नल का सपना दूर
देहरादून (ब्यूरो)। विश्व बैंक की ओर से संचालित हर घर नल हर घर जल योजना के तहत दून में करीब 42 प्रोजेक्ट पास किए गए हैैं। जबकि प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में हर घर नल मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाई जानी है। लेकिन, बीते 7 दिन पहले से ठेकेदारों ने काम में ब्रेक लगा दिया है। उनकी डिमांड है कि सामान मंहगा होने के कारण आगे का काम आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
2024 में पूरी होनी है योजना
विश्व बैंक की ओर से पेयजल निगम ने अर्बन व पेरीअर्बन एरिया में केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को 2019 में शुरू किया था। इस योजना के तहत हर घर नल हर घर जल योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 165 लीटर प्रति दिन के हिसाब से पानी की आपूर्ति हो सकेगी। इसके साथ ही जितना पानी इस्तेमाल करेंगे उतना ही बिल देना होगा। इसके लिए वाटर मीटर लगाए जाएंगे।
सहसपुर
डोईवाला
धर्मपुर
रायपुर
सहस्त्रधारा रोड
माजरा
नालापानी
टर्नर रोड
शिमला बाई पास
प्रेमनगर
पटेलनगर
निरंजनपुर मंडी