नाले में बह रहा पीने का पानी, घरों के नलके सूखे
- टर्नर रोड पर नाले खोदाई के दौरान पीडब्ल्यूडी ने तोड़ी पानी की मेन लाइन
- सी-15 के बाद सी-18 में टूटी पाइपलाइन, मरम्मत न करने से लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि टर्नर रोड पर तीन दिन से पेयजल लाइन टूटी हुई है। लेन नंबर सी-18 और 21 में लाइन टूटने के बाद भी मरम्मत नहीं की गई है। कहा कि पानी सड़क पर बह रहा है। टैंकर मंगाकर किसी तरह पानी की आपूर्ति कर रहे हैं।
रोड कटिंग की नहीं देता अनुमति
सरकारी विभागों में आपसी सामंजस्य न होने का खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि बार-बार अनुरोध और पैसा जमा करने के बाद भी पीडब्ल्यूडीे रोड कटिंग की अनुमति नहीं देता है। जब पीडब्ल्यूडी खुद पाइप लाइन तोड़ता है तो मरम्मत भी नहीं करते।
क्या कहते हैैं प्रतिनिधि और लोग
टर्नर रोड पर पीडब्ल्यूडी की ओर से बार-बार पेयजल लाइनें तोड़ी जा रही है। जगह-जगह पर लाइनें टूटी पड़ी है। एक तो विभाग जल्दी से लाइन कटिंग प्रमिशन नहीं देता और जब खुद लाइन तोड़ता है, तो लाइन टूटी हुई छोड़ जाते हैं।रमेश कुमार मंगू, पार्षद, टर्नर रोड घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है और सड़क पर खूब पानी बह रहा है। हम बिलों का भुगतान सड़क पर पानी बहाने के लिए नहीं दे रहे हैं। जल्द से जल्द तोड़ी गई पाइप लाइन को ठीक कर पानी पहुंचाया जाए।
विकास पाल, स्थानीय निवासी क्षेत्र में पानी की लगातार कमी बनी हुई है। बावजूद इसके जगह-जगह पर पेयजल लाइनों तोड़ी जा रही है और तोडऩे के बाद ठीक भी नहीं किया जा रहा है। इसके लिए जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
हर्षा शर्मा, स्थानीय निवासी सरकार एक ओर पानी की बूंद बचाने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सड़कों पर लाखों लीटर पानी यूं ही बह रहा है। क्या सड़क पर फालतू बह रहे पानी की कीमत नहीं है। इस पर तत्काल एक्शन लिया जाना चाहिए।
सुधीर कुमार आर्य, सुभाष नगर
अफसरों के तर्क
यह जानकारी में नहीं है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी को बताया गया है। कल भी पीडब्ल्यूडी ने टर्नर रोड पर पाइप लाइन तोड़ी थी। ठेकेदार मशीन से काम करवा रहा है, जिससे पाइप लाइनें टूट रही है।
केसी पैन्यूली, एक्सईएन, जल संस्थान, पित्थूवाला
दीवाकर धस्माना, एई, पीडब्ल्यूडी, निर्मााण खंड