- बिना प्रचार-प्रसार के पहले ही दिन 420 विजिटर्स

- जून के अधिकारियों को अगले दिनों संख्या बढ़ने की उम्मीद

देहरादून

कोरोना लॉकडाउन होने के लगभग आठ महीने बाद आखिरकार थर्सडे को दून जू खुल गया। हालांकि इसके खुलने का किसी तरह का कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया था, इसके बावजूद पहले दिन 420 लोग जू देखने पहुंचे। जू के अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले दिनों में जू में आने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि संख्या बढ़ने पर फिजिकल डिस्टेंसिंग भी एक समस्या हो सकती है।

पहले दिन दिखा सब चौकस

आठ महीने बाद जू खुला तो सब कुछ चौकस नजर आया। जू की अच्छी तरह से सफाई की गई थी। एनीमल्स और ब‌र्ड्स की बाड़े भी साफ-सुथरे नजर आए। फिजिकल डिस्टेंसिंग की भी बेहतर व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह कर्मचारी तैनात थे। जो लोगों को अलग-अलग तरफ भेज रहे थे, ताकि किसी एक बाड़े के पास ज्यादा भीड़ न हो। पहले दिन फिजिकल डिस्टेंसिंग का बेहतर तरीके से पालन हुआ। मास्क लगाना भी जू के अंदर जरूरी किया गया है।

एनिमल दिखे स्वस्थ

लंबे समय तक बंद रहने के कारण जू के सामने आर्थिक तंगी के हालात पैदा हो गये हैं। गर्मियों के महीने जू के लिए सबसे बेहतर महीने होते हैं। दूसरे शहरों से दून और मसूरी आने वाले लोग जू को देखना भी पसंद करते हैं। गर्मियों की छुट्टियों में जू में हर रोज एक हजार से ज्यादा लोग आ जाते हैं और तरह से अच्छी इनकम भी हो जाती है। लेकिन, इस बार गर्मियों के महीनों में सब कुछ बंद होने के कारण जू को काफी नुकसान हुआ। इसके बावजूद लगभग सभी एनीमल स्वस्थ नजर आ रहे हैं।

420 विजिटर्स पहुंचे

जू खुलने के पहले दिन 420 विजिटर्स पहुंचे इनमें 361 एडल्ट और 59 बच्चे शामिल हैं। यहां आने वाले लोगों में जू को लेकर काफी क्रेज नजर आया। ज्यादातर लोगों को कहना था कि लंबे लॉकडाउन के बाद वे आउटिंग नहीं कर पा रहे थे। अचानक पता चला कि जू खुल रहा है, इसलिए वे यहां आ गए।

पहला दिन काफी उत्साहव‌र्द्धक रहा। बिना किसी प्रचार-प्रसार के इतने लोगों का पहुंचना हमारे लिए उम्मीद भरा है। आने वाले दिनों में ज्यादा लोगों को पता चलेगा तो और ज्यादा लोग पहुंचेंगे। जू में फिजिकल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है। विजिटर्स भी इस मामले में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

मोहन रावत, रेंज ऑफिसर

दून जू

Posted By: Inextlive