दून को अक्टूबर तक मिलेगी स्मार्ट लाइब्रेरी
- वाईफाई समेत कई सुविधाओं से लैस होगी ये हाईटेक लाइब्रेरी
- चार मंजिला लाइब्रेरी का 80 परसेंट काम पूरा
देहरादून, ब्यूरो: लाइब्रेरी में हर विषय की करीब 50 हजार डिजिटल बुक्स उपलब्ध होंगी। स्मार्ट कार्ड के जरिए ही लाइब्रेरी में प्रवेश मिलेगा। इस हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत परेड मैदान में किया जा रहा है, जिस पर करीब 13.23 करोड़ खर्च होंगे। चार मंजिला लाइब्रेरी का काम करीब 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अक्टूबर तक लाइब्रेरी बनकर तैयार होनी की पूरी उम्मीद है।
250 रीडर कर सकेंगे एक साथ स्टडी
लाइब्रेरी में करीब 250 पाठकों को एक साथ पढऩे की सुविधा मिलेगी। साथ ही 40 हाईटेक कम्प्यूटरों के साथ डिजिटल बुक्स का पाठक लुत्फ उठा सकेंगे। रेगुलर पाठकों के लिए डिजिटल स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। पूरी लाइब्रेरी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी। मेंबरशिप की सुविधा मिलेगी। लाइब्रेरी की फीस अभी तय नहीं है। इसे दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सोसायटी को हैंडओवर करने की तैयारी है। यह सोसायटी अभी दून लाइब्रेरी को परेड ग्राउंड में लंबे अरसे रन कर रही है।
आईएएस-पीसीएस समेत कई कॉम्पिटीशन की तैयारी
दून लाइब्रेरी में आईएएस, पीसीएस, डिफेंस समेत कई कॉम्पिटीशन की तैयारी आसानी से की जा सकती है। दरअसल दून में एजुकेशन का माहौल है। यहां पहाड़ से युवा बड़ी संख्या में कॉम्पिटीशन की तैयारी करने आते हैं उन्हें यहां पर पढ़ाई का अच्छा और पीसफुल माहौल मिलेगा। लाइब्रेरी में हर तरह की बुस्क उपलब्ध रहेंगी। इंटरनेट की 24 घंटे उपलब्धता रहेगी। वाईफाई से कनेक्ट रहने से लाइब्रेरी से जुड़े हर मेंबर को ई-बुक्स और ई-कंटेंट पढऩे का लाभ मिलेगा। पीएचडी के छात्र-छात्राओं के लिए यह लाइब्रेरी बेहद लाभकारी बताई जा रही है।
आजकल बच्चों के मोबाइल की लत से अधिकांश माता-पिता परेशान हैं। इस चीज को ध्यान में रखकर लाइब्रेरी में 6 से 10 साल तक के बच्चों के लिए भी अलग से सेक्शन तैयार किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को लिखने-पढऩे के साथ ही हर तरह की एक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। वीडियो के माध्यम से बच्चों को स्टडी करने की सुविधा जुटाई जा रही है।
100 लोगों की कैपेसिटी का एक सेमिनार हॉल
लाइब्रेरी में 100 लोगों की कैपेसिटी का एक हॉल भी बनाया जा रहा है। लाइब्रेरी में बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी और टेबल लगाई जाएंगी, ताकि पढ़ाई करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
-----------------
दून लाइब्रेरी पूरी तरह हाईटेक होगी। लाइब्रेरी की बिल्डिंग का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। अगले तीन माह में बिल्डिंग वर्क पूरा करने का लक्ष्य रखा गया, जिसके बाद लाइब्रेरी को रन किया जाएगा।
प्रेरणा ध्यानी, पीआरओ, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, देहरादून