पिछले करीब तीन साल से लटके दून की स्मार्ट रोड के अवशेष काम तेजी के साथ शुरू हो गए हंै। पीडब्ल्यूडी पीआईयू स्मार्ट सिटी ने होली बाद स्मार्ट सड़कों का काम तेजी से करना शुरू कर दिया है।

- तीन साल से रुका था स्मार्ट सड़कों का प्रोजेक्ट
- सड़कों को स्मार्ट बनाने पर खर्च होंगे करीब 120 करोड़

देहरादून (ब्यूरो): योजना के तहत घंटाघर से2 किमी। रेडियस में चार रोडों को स्मार्ट किया जाना है, 8.1 किमी। स्मार्ट रोड पर तकरीबन 120 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्मार्ट सड़कों पर से जहां बिजली की तारें अंडर ग्राउंड होंगी वहीं पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए प्रॉपर फुटपाथ होगा। प्यास बुझाने के लिए वाटर एटीम और शौचालय को मॉर्डन टॉयलेट होंगे। बारिश का गंदा पानी सड़कों पर नहीं बहेगा। इसके लिए नालियों का निर्माण किया जा रहा है, जो प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम से कनेक्ट होंगे। स्मार्ट रोड निर्माण की डेटलाइन बढ़ाकर अब सितंबर 2023 फिक्स कर दी गई है। दीवाली से पहले शहरवासियों को स्मार्ट रोड मिल जाएगी।

दिलाराम चौक पर ड्रेन का काम शुरू
राजपुर स्मार्ट रोड पर दिलाराम चौक के पास ड्रेन का काम शुरू हो गया है। 147 मीटर ड्रेन का काम पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा 37 मीटर खुदाई का कार्य हो चुका है। बिजली की लाइनों को अंडर ग्राउंड करने के लिए डक्ट बैंक का निर्माण किया जा रहा है। एस्लेहॉल पर भी अवशेष नाली का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

ईसी रोड पर नाली का हो रहा निर्माण
ईसी रोड में पेट्रोल पंप के पस नाली निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे चौक से आराघर के बीच फुटपाथ निर्माण का कार्य चल रहा है। डक्ट के लिए पोल सेंटर में शिफ्ट किए जा रहे हैं।

हरिद्वार रोड पर 6 मेनहॉल का काम पूरा
हरिद्वार रोड पर 15 में से 6 मेनहॉलों का काम पूरा किया चुका है। साथ-साथ नाली निर्माण कार्य चल रहा है। बिजली लाइन अंडरगा्रउंड के लिए डक्ट बैंक का निर्माण तेजी से चल रहा है।

चकराता रोड पर चल रही ड्रेन खोदाई
चकराता रोड पर बिंदाल पुल से ड्रेन के लिए खोदाई का कार्य शुरू हो गया है। साथ ही नाली निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बेस कंक्रीटिंग का कार्य चल रहा है।

फुलवारी और प्लांटेशन से सजेंगी सड़कें
पीआईयू पीडब्ल्यूडी स्मार्ट सिटी ने स्मार्ट सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। प्राथमिकताओं के आधार पर निर्माण कार्यों को कम से कम समय में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। स्मार्ट रोड करीब 7 मीटर चौड़ी होंगी, जबकि 1.8 मीटर के फुटपाथ बनाए जाएंगे। सड़कें फुलवारी और प्लांटेशन से सजाई जाएंगी। सड़कों पर बिजली पोल अंडर ग्राउंड होंगे। तारों का कहीं भी जाल नहीं दिखेगा।

ये सड़कें होंगी स्मार्ट
- राजपुर रोड
- चकराता रोड
- गांधी रोड
- ईसी रोड

स्मार्ट सड़कों पर होंगे ये काम
- सड़कों का चौड़ीकरण
- सड़कों का सौंदर्यीकरण
- चाइल्ड फ्रेंडली सिटी
- मल्टी यूटिलिटी डक्ट
- फुटपाथ
- टेबिल टॉप
- चिल्ड्रन पार्क
- स्मार्ट पार्किंग
- अंडरग्राउंड केबलिंग
- ड्रेनेज पानी अंडरग्राउंड
- रोड सेफ्टी और पार्किंग

रोड प्रोजेक्ट पर एक नजर
04 रोड होंगी स्मार्ट
120 करोड़ होंगे खर्च
10 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
08 किमी। रोड बनेगी पहले फेज में
12 लाख वाहनों का दबाव होगा कम

स्मार्ट रोडों का काम अवार्ड करने के बाद निर्माण कंपनियों ने काम करना शुरू कर दिया है। लगभग सभी रोडों पर काम प्रारंभ हो गया है। निर्माण कार्यों को तय डेटलाइन के भीतर पूरा किया जाएगा। निर्माण कंपनियों को तेजी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रवीण कुश, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी (पीआईयू), स्मार्ट सिटी, देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive