जाम फ्री होगा दून, अरबन मोबिलिटी प्लान जल्द
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए कई विभाग तैयार कर रहे ज्वाइंट प्लान
- जगह-जगह खड़े नहीं होंगे ऑटो-रिक्शा, बनेंगे स्टैंड, रेहड़ी-ठेली के लिए बनेंगे वेंडिंग जोन
पब्लिक ट्रांसपोर्ट किया जाएगा स्ट्रॉन्ग
शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और मजबूत किया जाएगा। शहर में ज्यादा से ज्यादा बसों से ट्रांसपोर्टेशन का प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि छोटे वाहनों की संख्या कम हो। वाहनों की संख्या कम होने से सड़क पर जाम की समस्या काफी कम हो जाएगा। सिटी बसों को अपग्रेड किया जाएगा। ई बसों को ज्यादा तरजीब दी जाएगी। इससे जहां आम आदमी को शुलभ यातायात का लाभ मिलेगा वहीं सड़क पर जाम भी कम लगेगा।
शॉर्ट टर्म प्लान पर तेजी से काम शुरू
प्लान के तहत कुछ शॉर्ट टर्म, तो कुछ लॉग टर्म योजना बनाई जा रही है। सड़कों के विस्तारीकरण की कम संभावना को देखत हुए प्लान तैयार किया जा रहा है। प्लान का कुछ पार्ट इंप्लीमेंट कर दिया गया है। शहर में पिछले तीन माह से सड़क-फुटपाथ से चल रहा अतिक्रमण अभियान भी इसी प्लान का हिस्सा है। कुछ जगहों से सड़क से बिजली पोल हटाए गए हैं। रेहड़ी-ठेली के लिए वैंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं।
सहस्रधारा में एकता से अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन ने अब इस जगह पर वेंडिंग जाने बनाने का फैसला लिया है। यहां पर रेहड़ी-ठेली वालों को जगह एलॉट की जाएगी, ताकि सड़कों पर भीड़ कम हो सके। इसी तरह दूसरे जगहों पर वेंडिंग जोन को भूमि की तलाश की जा रही है। 40 ऑटो स्टैंड बनेंगे
शहर में अब ऑटो चलती-फिरती सवारियां नहीं उठा पाएगा। इसके लिए बस अड््डों की तरह जगह-जगह स्टैंड बनाए जाएंगे। यात्री को ऑटो स्टैंड पर जाकर ही ऑटो बुक कराना होगा। ऑटो स्टैंड से सीधे ऑंटो गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगा।
सिटी से बाहर, आउटर में परमिशन
सिटी में सबसे ज्यादा जाम रिक्शा लगा रहे हैं। सिटी की मेन रोड से रिक्शा को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा। रिक्शा को आउटर के रूटों में चलाया जाएगा। रिक्शा चालक मनमानी न करे, इनके लिए किराया तय किया जाएगा। अब तक यह व्यवस्था नहीं थी, जिससे रिक्शा चालक यात्रियों से मनमाने पैसे ले रहे थे।
सर्वे चौक पर सबसे ज्यादा जाम लग रहा है। यहां पर गोल चक्कर के चलते सड़क की चौड़ाई ट्रैफिक के हिसाब से काफी कम है, जिससे जाम लग रहा है। प्लान के तहत गोल चक्कर को काटकर कम किया जाएगा। इससे सड़क खुल जाएगी और ट्रैफिक स्मूथ चलने लगेगा। इसी तरह दूसरे चौक-चौराहों और बॉटलनेक सड़कों पर ट्रैफिक दबाव करने की योजना बनाई जा रही है। प्लान की 5 मुख्य बिंदु
1. पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को अधिक से अधिक बढ़ावा देना
2. मुख्य मार्गों पर छोटे वाहनों मैजिक आदि को चलाने
3. आूॅटो स्टैंड बेस्ट ऑपरेशन सुनिश्चित किया जाएगा
4. रिक्शा को मेन सिटी की सड़कों से बाहर कर आउटर में चलाया जाएगा
5. सड़क पर टैफिक का दबाव कम करने को सड़क-फुटपाथ पर अतिक्रमण पर सख्त एक्शन लिया जाएगा
दून के ट्रैफिक पर एक नजर
12 लाख के करीब है शहर की आबादी
10 लाख वाहन रजिस्टर्ड है दून रीजन में
30 इलेक्ट्रिक बसें चलते विभिन्न रूटों पर
300 सिटी बसें हो रही संचालित
2500 ऑटो दौड़तें हैं सड़क पर
4000 ई-रिक्शा चलते हैं शहर में
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in