Dehradun News: दून पुलिस ने शोरूम में चोरी करने वाले के गैैंग के 4 शातिर दबोचे
देहरादून, (ब्यूरो): दून पुलिस ने कार शोरूम को निशाना बनाने वाले मध्य प्रदेश के मोहिते गैंग के 4 शातिरों को अरेस्ट किया है। ये बदमाश अब तक दून शहर में चार और हरिद्वार में शोरूम के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर चुके हैं। पुलिस की पूछताछ में कुछ अन्य शोरूम में चोरी की घटना सामने आने की संभावना थी। एसएसपी दून अजय ङ्क्षसह के मुताबिक 7 अगस्त की रात को चोरों ने हरिद्वार बाईपास स्थित डीपीएम हुंडई व मारुति नेक्सा शोरूम के एक ही रात में ताले तोड़कर कीमती सामान व नकदी चोरी कर ली थी। बाकायदा, इस मामले में केस दर्ज कर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को घटना के पटाक्षेप के निर्देश दिए गए थे।चेकिंग के दौरान दबोचा
एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी ने तत्काल कई पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके लिए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई। थर्सडे को पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार बाईपास रोड पर स्थित कार शोरूम में चोरी करने वाला गिरोह दोबारा किसी शोरूम को निशाना बना सकता है। पुलिस ने जोगीवाला क्षेत्र में चेङ्क्षकग के दौरान गिरोह के 4 मेंबर्स को दबोच लिया। जिनसे चोरी का सामान भी बरामद किया है।ये शातिर दबोचे
-मेवालाल मोहिते निवासी ग्राम दुगवाड़ा थाना घनगांव जिला खड़वा एमपी।-सुनील मोहिते निवासी ग्राम उमर गांव थाना उमर गांव जिला बलसाड़ गुजरात-देव ङ्क्षसह सोलंकी निवासी गांव बोरगांव दीनदयाल नगर थाना बोरगांव जिला खडवा एमपी।-सुरेश उर्फ सूरज मोहिते निवासी ग्राम चंपानगर दुगवाड़ा थाना घंनगांव जिला खड़वा मध्य प्रदेश।2 शोरूम पर बोला था धावागिरोह के सरगना मेवालाल ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने साथियों के साथ मिलकर मार्च 2024 में पटेलनगर क्षेत्र स्थित ओबराय मोटर्स व तान्या ऑटोमोबाइल प्रालि। में चोरी की घटना को अजांम दिया था। इसमें पूर्व उसे चोरी के एक मामले में पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद 25 जुलाई को वह दून कोर्ट में पेशी पर आया था। उसके बाद बीती 26 जुलाई को वह घूमने के लिए शिमला चला गया। इस दौरान शिमला में उसने गूगल के जरिए दून के कई कार शोरूम की जानकारी जुटाई। दो अगस्त को वापस दून आकर रेकी की। इस दौरान नेक्सा मारुति, डीपीएम हुंडई शोरूम हरिद्वार बाईपास, रोहन मोटर्स, जीएमएस रोड और यामाहा शोरूम जोगीवाला को चोरी की घटना के लिए चिन्हित किया।एमपी व गुजरात से बुलाए साथी
घटना को अंजाम देने के लिए सरगना ने मध्य प्रदेश व गुजरात से अपने 3 साथियों को दून बुलाया। बताया जा रहा है कि इनको कार व बाइक शोरूम पर धावा बोलने का बेहतर अनुभव था। उसके बाद गत 4 अगस्त की रात को पहले उसने डीपीएम हुंडई शोरूम, फिर मारुति नेक्सा शोरूम में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।वापस एमपी जाने का था प्लानपुलिस की मानें तो चारों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद हरिद्वार चले गए। वहां एक-दो दिन रुकने के बाद इन्होंने अन्य कार शोरूम की रेकी की। कलियर मोड रुड़की रोड स्थित मङ्क्षहद्रा शोरूम को घटना के लिए चिन्हित किया। इसके बाद इनकी योजना वापस एमपी जाने की थी। लेकिन, इसी बीच इन्होंने अपनी योजना में कुछ परिवर्तन किया। 8 अगस्त को दोबारा घटना करने के लिए दून वापस आए। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
dehradun@inext.co.in