Dehradun News: दून पुलिस की गौरा चीता फोर्स एक्शन मेें
देहरादून (ब्यूरो) एसएसपी अजय सिंह ने दून के तमाम थाना क्षेत्रों में सशक्त नारी, समृद्ध नारी कार्यक्रम के तहत महिला चीता मोबाइल की शुरुआत की थी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को अपने-2 क्षेत्रों में महिलाओं से संबंधित क्राइम की रोकथाम व स्कूल, कॉलेजों व इंस्ट्यिूशंस के आसपास ईव टीजिंग की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए निर्देशित किया था। फ्राइडे को थानाध्यक्ष रायपुर की ओर से महिला चीता मोबाइल फोर्स ने अपना स्पेशल कैंपेन चलाया।
आईडी नहीं दिखा पाए
रायपुर थाना क्षेत्र के तहत महिला पुलिस ने स्कूल, कॉलेजों, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशंस, गैर सरकारी इंस्टीट्यूशंस के आस-पास बेवजह घूमने वालों से पूछताछ की। बेवजह घूमने वाले 14 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया। इस दौरान उनसे 7 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला। साथ ही मौके पर अपनी आईडी प्रस्तुत न करने वाले 8 लोगों को थाने में लाया गया। जहां उनसे पूछताछ की गई। बताया गया है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। dehradun@inext.co.in