करवा चौथ का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है. दून के हर छोटे-बड़े बाजार में हलचल मची हुई है. इस बार संडे को करवा चौथ मनाया जाएगा और हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं की तैयारियों ने दुकानों पर भीड़ लगा दी है.


देहरादून, (ब्यूरो): करवा चौथ का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है। दून के हर छोटे-बड़े बाजार में हलचल मची हुई है। इस बार संडे को करवा चौथ मनाया जाएगा और हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं की तैयारियों ने दुकानों पर भीड़ लगा दी है। चाहे मेहंदी हो, चूडिय़ां हों या ट्रेडिशनल ज्वेलरी सब कुछ ट्रेंड में है। पलटन बाजार से लेकर पटेलनगर और प्रेमनगर तक हर जगह दुकानों पर महिलाएं खरीदारी में व्यस्त दिख रही हैं। बाजारों में सजी दुकानों पर लोगों की इतनी भीड़ है कि सामान खरीदने से लेकर मेहंदी लगवाने तक लाइनें लगी हुई हैं।करवा चौथ पर स्पेशल मेहंदी


इस बार करवा चौथ पर मेहंदी का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी अरेबियन, जयपुरी, मारवाड़ी और राजस्थानी मेहंदी के साथ-साथ स्पेशल करवा चौथ डिजाइन वाली मेहंदी ट्रेंड में है। हालांकि, इस बार मेहंदी आर्टिस्ट के रेट भी आसमान छू रहे हैं। पहले जहां 200-300 रुपये में मेहंदी लग जाया करती थी, वहीं अब इसकी शुरुआती कीमत 500 रुपये है। खास डिजाइन के लिए तो ये रेट 3500 रुपये तक पहुंच चुका है। मेहंदी सिर्फ एक शगुन नहीं बल्कि फैशन का हिस्सा भी बन गई है, और महिलाएं इन बढ़ी कीमतों के बावजूद पीछे नहीं हट रहीं। वेलवेट की चूडिय़ों की डिमांडकरवा चौथ पर चूडिय़ों की खास अहमियत होती है और इस बार बाजार में कांच और वेलवेट की चूडिय़ों का बोलबाला है। पारंपरिक रंगों के साथ ही नए-नए डिजाइनों में चूडिय़ां आ रही हैं, जो महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं। कांच की चूडिय़ों के साथ मेटल और प्लास्टिक की चूडिय़ां भी इस बार महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं। इनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है। इसके अलावा, हाथ से बने डिजाइनर कड़े भी खूब बिक रहे हैं। साड़ी, गहनों की भी डिमांड

त्योहारों का मतलब है ट्रेडिशनल कपड़े और करवा चौथ पर महिलाएं खास साडिय़ां और लहंगे पहनना पसंद करती हैं। सिल्क, बनारसी, चंदेरी साडिय़ों की इस बार काफी मांग है, इसके अलावा बाजारों में इस बार इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स भी ट्रेंड में हैं, खासकर गाउन, रेडी तो वेयर साड़ी और गाउन की मांग भी बढ़ी है। इसके अलावा बाजार में गोल्ड के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी काफी डिमांड है। मंगलसूत्र, बिछुए, मांग टीका जैसी चीजें महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं। इस बार आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग बढ़ी है, खासकर करवा चौथ के मौके पर इसे खरीदने का ट्रेंड बन चुका है।

पूजा की थाली सजाने का क्रेजकरवा चौथ की पूजा के लिए थाल सजाने का भी खास महत्व होता है। इस बार बाजार में पूजा की थाली, कलश, छलनी और दीयों की खरीदारी भी जोरों पर है। ये सभी चीजें खास पारंपरिक डिजाइनों के साथ सजी-धजी हैं, जिनकी कीमत 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है। इनकी सबसे ज्यादा खरीदारी- सुहाग का श्रृंगार- छलनी और थाली सेट- पीतल का लोटा- करवा व्रत किताब- मिठाई -करवा चौथ मेरे लिए सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि वो खास त्यौहार है जिसका हर सुहागन पूरे साल बेसब्री से इंतजार करती है। मैं हर साल इस दिन को पूरे रीति-रिवाज और खुशी के साथ मनाती हूं। अलीशा नेगी, गोविन्द गढ़ -इस बार भी हर साल की तरह मेरी एक्साइटमेंट सबसे ज्यादा है। कपड़े, गहने, करवा चौथ की चीजें खरीदने की एक्साइटमेंट ही कुछ और होती है और अब मार्केट में सब कुछ आसानी से मिल जाता है। जिससे हमे शॉपिंग में काफी राहत मिलती है।आंचल जुवांठा, यमुना कॉलोनी
-मेरे लिए करवा चौथ का व्रत एक फास्ट से बढ़कर है, ये एक ऐसा दिन है जो प्यार और अपनेपन से भरा होता है। मेहंदी लगाना और सजना-संवरना इस दिन की सबसे खास बातें हैं, और मुझे हर साल इसका इंतजार रहता है।डॉ रश्मि गुप्ता, राजपुर रोड अक्सर हम अपने काम की वजह से फैमिली के साथ ज्यादा टाइम नहीं बिता पाते हैं ऐसे ये त्योहार ही होते हैं जो हमें मौका देते हैं कि हम उनके साथ टाइम स्पेंड करें। करवा चौथ तो त्यौहार ही प्यार और उससे जुड़े रिश्तों का होता है। डॉ स्नेहा सिरोई, सहारनपुर चौक मुझे शॉपिंग करना काफी पसंद है और करवा चौथ ऐसा त्यौहार है जब मैं कपड़े से लेकर ज्वेलरी हर चीज खरीदती हुं। साथ ही मुझे आस पास के लोगों को भी देख कर खुशी मिलती है जिस तरह से हर कोई व्रत की तैयारियों में लगा रहता है। काकली पंडित, जीएमएस रोड

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive