देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। एक्सप्रेस-वे में यूपी-उत्तराखंड के बॉर्डर पर आशारोड़ी के पास फोर टनल का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। अभी तक टनल का काम 50 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। अक्टूबर 2021 में एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था। दिसंबर 2023 तक एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार होना है। दो साल में एक्सप्रेस-वे बनाने की डेडलाइन तय की गई है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से कनेक्ट करने के लिए 2020 में केंद्र सरकार ने एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी थी जिसका निर्माण हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई करा रहा है। बताया जा रहा है कि एक बार यह एक्सप्रेस-वे चालू होने के बाद देहरादून और नई दिल्ली के बीच की दूरी 248 किलोमीटर से घटकर 210 किलोमीटर रह जाएगी। साथ ही दिल्ली की करीब 6 घंटे की दूरी महज दो से ढाई घंटे में तय हो सकेगी।


देहरादून, ब्यूरो: आशारोड़ी के जंगल में 340 मीटर लंबी सुरंग का काम तेजी से चल रहा है। अभी तक 116 मीटर कटिंग वर्क का काम पूरा हो गया है। टनल पर तकरीबन 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टनल की चौड़ाई 11.50 मीटर है।बनेगा 12 किलोमीटर का फ्लाईओवर एक्सप्रेस-वे का काम कई पार्ट में हो रहा है। एनएचएआई देहरादून रीजन के पास करीब देहरादून से गणेशपुर तक करीब 20 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे का काम है। इस 20 किलोमीटर में करीब 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टनल का काम भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास है। फ्लाईओवर का काम भी तेजी से चल रहा है।चार कंपनियां कर रहीं काम एक्सप्रेस-वे का निर्माण भारत कंस्ट्रक्शन के अलावा वशिष्ठा कंस्ट्रक्शन कंपनी, रामकुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी और केआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है।एक्सप्रेस-वे दून को देगा नया आयाम
उत्तराखंड में पर्यटन प्रदेश के रूप में भी जाना जाता है। दिल्ली और देहरादून के बीच एक्सप्रेस-वे बनने से पर्यटन को चार चांद लगने की उम्मीद जताई जा रही है। यह एक्सप्रेस-वे मसूरी, धनोल्टी, काणाताल आदि मशहूर हिल स्टेशनों के नजदीक है। एक्सपे्रस-वे बनने से इन पर्यटक स्थलों के 12 महीने गुलजार रहने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। अभी तक इन जगहों पर केवल छह माह ही पर्यटन सीजन चलता है।


एक्सप्रेस-वे पर टनल का काम तेज गति से चल रहा है। टनल की कटिंग का आधा काम हो गया है। जल्द से जल्द टनल का काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।पीके मौर्य, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, देहरादून रीजन

भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने टनल का काम मार्च में शुरू किया है। तीन माह में टनल का काम आधा हो गया है। सितंबर 2023 तक कार्य पूरा करने की डेडलाइन है, लेकिन कंपनी 10 माह पहले दिसंबर 2022 तक टनल को तैयार कर देगी।राजीव गर्ग, सीएमडी, भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी

Posted By: Inextlive