दून एयरपोर्ट टॉप 2 इन इंडिया
कस्टमर सेटिस्फैक्शन इंडेक्स में भोपाल के बाद दून दूसरे नंबर पर
-देशभर के 58 एयरपोर्ट में जौलीग्रांट एयरपोर्ट ने मारी बाजी, अब नंबर वन पर पहुंचने की तैयारी
पिछली साल थी थर्ड पोजिशन
उत्तराखंड का दून एयरपोर्ट एक मात्र ऐसा एयरपोर्ट है। जहां से देशभर के करीब तेरह से ज्यादा शहर जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही अभी दूसरे शहरों को भी जोडऩे की तैयारी जारी है। एयरपोर्ट से वर्तमान में करीब 4500 यात्रियों की आवाजाही रह रही है। जबकि, चारधाम यात्रा के दौरान ये संख्या न केवल 12 हजार तक पहुंच जाती है। बल्कि, फ्लाइट्स की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलता है। यही कारण है कि एयरपोर्ट प्रशासन भी यात्रियों के बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। यात्रियों को मिलने वाली बेहतर फैसिलिटीज को देखते हुए दून एयरपोर्ट ने पिछले कई सालों से लगातार ग्रोथ हासिल की। जहां गत वर्ष सीएसआई रेंकिंग में दून एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला था, इस बार एक अंक की उछाल मारते हुए ये रेंक दूसरे पायदान तक पहुंच गई है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को क्रेडिट दिया है। कहा है कि अगले साल भी सीएसआई में फस्र्ट रैंक मिले, प्रयास किए जाएंगे।
-बिल्डिंग एंबिएंस
-सीआईएसएफ बिहेवियर
-एयरलान स्टाफ बिहेवियर
-टॉयलेट फैसिलिटीज
-पार्किंग फैसिलिटीज
-कनेक्टिविटी
-वेल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स फ्लाइट पर एक नजर
वर्तमान समय में दून एयरपोर्ट से 15 फ्लाइट्स ऑपरेशनल हैं। कई बार यात्रियों की संख्या को देखते हुए ये संख्या बढ़ पहुंच जाती है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले चारधाम यात्रा के समय से संख्या 23-25 तक पहुंचेगी। ऐसे ही सप्ताह में एयरपोर्ट से 114 फ्लाइट्स की आवाजाही जारी है। इन शहरों के लिए कनेक्टिविटी
-अमृतसर
-लखनऊ
-अयोध्या
-प्रयागराज
-जयपुर
-दिल्ली
-मुंबई
-अहमदाबाद
-बेंगलुरु
-हैदराबाद
-पिथौरागढ़ फ्लाइट्स में इजाफा जारी
दून एयरपोर्ट से फ्लाइट्स में इजाफा हो रहा है। हाल में एयरलाइन विस्तारा ने बेंगलुरु के लिए नई सेवा शुरू की है। ऐसे ही बताया गया है कि अब तक मुंबई के लिए जहां 2 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। अब इनमें एक और फ्लाइट में इजाफा हो सकता है।
लगातार हो रहा एक्सटेंशन
गत माह फरवरी में सीएम धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल भवन फेज-2 का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल जुड़े। सेकेंड फेज में जौलीग्रांट एयरपोर्ट के टर्मिनल का 14 हजार वर्ग मीटर विस्तार किया गया है। अब एयरपोर्ट के टर्मिनल का कुल विस्तार 42 हजार वर्ग मीटर में हो चुका है। दून एयरपोर्ट का टर्मिनल दो चरणों में 486 करोड़ की लागत से बना है। मतलब साफ है कि दून एयरपोर्ट को लगातार बड़े स्तर पर ले जाने की प्रयास हैं। सरकार के ये भी दावे हैं कि दून एयरपोर्ट से जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स का लाभ लोगों को मिल सकेगा।
-पहले चरण में 28729 वर्गमी में हुआ टर्मिनल का निर्माण।
-दूसरे चरण में 14047 वर्गमी में नया टर्मिनल भवन का हुआ विस्तार।
-इस निर्माण के बाद हर वर्ष एयरपोर्ट की 47 लाख सेवा क्षमता हुई।
-अब एयरपोर्ट पीक ऑवर्स के दौरान 3240 यात्रियों की क्षमता।
-एयरपोर्ट का रनवे 2140 मीटर हुआ लंबा
-एक एप्रन व 20 पार्किंग बे शामिल
-48 चेक-इन काउंटर
-4 कन्वेयर बेल्ट व 12 बैगेज एक्स-रे मशीन शामिल
-एयरपोर्ट टर्मिनल में उत्तराखंड लोक कला संस्कृति के छटा आती है नजर
दोनों तरफ से लैंडिंग को चाहिए बड़ा रनवे
2006-07 से पहले जौलीग्रांट में एक छोटी सी 1066.6 मीटर लंबी हवाई पट्टी होती थी। उस वक्त तक छोटे आकार के एयरक्राफ्ट हवाई पट्टी के दोनों तरफ से लैंडिंग करने के साथ उड़ान भरते थे। 2006-07 में विस्तारीकरण के बाद हवाई पट्टी को 2140 मीटर तक लंबा किया गया।