राजधानी दून में दिसंबर 8 और 9 दिसंबर को आयोजित हो रर्हे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। समिट से पहले पूरे शहर की सड़कों को खूबसूरत बनाए जाने पर फाइनल टच दिया जा रहा है। एमडीडीए ने समिट से पहले सिटी को हर तरह से आकर्षक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। डिवाइडरों पर हरियाली के लिए फूलों के साथ ही फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं।

8 और 9 दिसंबर को राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन

- एमडीडीए ने शहर को सजाने-संवारने में झौंकी पूरी ताकत, 78 करोड़ होंगे ब्यूटीफिकेशन पर खर्च
- सड़कों पर वॉल पेंटिंग, लैंडस्केपिंग और फलदार पौधों से खूबसूरत नजर आएगा अपना दून

देहरादून, 22 नवम्बर ब्यूरो: दुकानों को एक रूप देने के लिए एक जैसे बोर्ड लगाए जा रहे हैं। सड़कों पर लैंडस्केपिंग से लेकर पेंटिंग, वॉल पेंटिंग और फसाड़ के काम तेज कर दिए हैं। दीवारों पर म्यूराल आट्र्स के जरिए बहुत ही खूबसूरती के साथ उत्तराखंंड की विरासतों को उकेरा जा रहा है। एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि 78 करोड़ से ब्यूटीफिकेशन के कार्य किए जा रहे हैं।

दुल्हन जैसे सजेगी सीएम आवास रोड
सीएम आवास रोड की शक्ल पूरी तरह बदली हुई नजर आएगी। एमडीडीए के चीफ हार्टिकल्चर ऑफिसर एआर जोशी के मुताबिक राजधानी की सबसे वीआईपी सीएम आवास रोड को राष्ट्रपति भवन के बाहर की गई सजावटों की तर्ज पर सजाया जाएगा। रोड के दोनों ओर उत्तराखंड की ऐतिहासिक विरासतों को कलरफुल पेंटिंग से उकेरा जा रहा है। बताया, दिलाराम चौक से सीएम आवास और राजभवन तक सड़क के दोनों ओर लैंडस्केपिंग के कार्यों ने जोर पकड़ दिया है। सीएम आवास से पहले विजय कालोनी के पास पहाड़ी शैली में वृहद गेट का निर्माण किया जा रहा है।

38 करोड़ से होगी वॉल पेंटिंग
जौलीग्रांट से लेकर समिट स्थल एफआरआई समेत सिटी की मेन रोड पर करीब 111 किमी। एरिया में दीवारों पर वॉल पेंटिंग होगी। जिस पर सबसे ज्यादा करीब 38 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। सड़कों के किनारे दीवारों पर वॉल पेंटिंग व म्यूर आट्र्स से उत्तराखंड की लोक कला संस्कृति की झलक देश-दुनिया से पहुंचने वाले मेहमानों को नजर आएगी।

22 करोड़ से होगी आकर्षक लैंडस्केपिंग
राजभवन को तो लैंडस्केपिंग से सजाया गया है। इस रोड पर दिलाराम चौक तक लैंडसकेपिंग कार्य होंगे। डिवाइडर पर रोटरी ठीक की जा रही है। परेड ग्राउंड के चारों ओर सर्वे चौक, आराघर, रिस्पना, फव्वारा चौक, नेहरू कॉलोनी चौक के साथ रिस्पना चौक में मीडियम बनाए जा रहे हैं। शहर में हरियाली दिखे, डिवाइडर पर फलदार प्लांट्स का प्लांटेशन किया जा रहा है।

फसाड़ कार्य पर होंगे 18 करोड़ खर्च
एमडीडीए ने फसाड़ कार्य पर तकरीबन 18 करोड़ का बजट रखा है। सिटी के मुख्य मार्गों पर दुकानों से पुराने बोर्ड हटाकर एक जैसे बोर्ड लगाए जाने का काम शुरू हो चुका है। थर्सडे को एमडीडीए की ओर से दुकानों से पुराने बोर्ड हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

समिट के लिए सज रही ये सड़कें
सड़क का नाम लंबाई (किमी में)
घंटाघर-बल्लूपुर चौक 3.4
रिस्पना-ङ्क्षप्रस चौक 4.7
आराघर-सर्वे चौक 4.4
सीएमआई-बुद्धा चौक 1.4
एरपोर्ट से रिस्पना पुल 20.9
सर्वे चौक-घंटाघर 1.9
सहस्रधारा क्रॉङ्क्षसग-सहस्रधारा 7.5
एयरपोर्ट-थानो रोड 28.5
आशारोड़ी-बल्लूपुर चौक 15.3
बल्लूपुर-प्रेमनगर 5.2
दिलाराम-सीएम हाउस 2.9
कुल 11 रोड, 111

इन्वेस्टर्स के बहाने लौटेगी हरियाली
सड़कों को डामरीकरण से चमकाने के साथ ही डिवाइडरों को भी व्यवस्थित किए जाने का काम चल रहा है। सड़कों के बीचों-बीच डिवाइडरों में जहां फलदार पौधे लगाए जाएंगे, वहीं कुछ ट्रांसप्लांट पेड़ भी लगाए जा रहे हैं। जिससे शहर में हरियाली नजर आए।

::प्वाइंटर्स::
-आशारोड़ी से ट्रांसपोर्ट नगर तक हाईवे को आकर्षक बनाने को प्लांटर से ब्यूटिफिकेशन की योजना।
-दून पहुंचने वाले इन्वेस्टर्स को अलग अंदाज में नजर आएगी द्रोणनगरी।
-जौलीग्रांट से लेकर आईएमए तक दुकानों पर लगाए जा रहे साइनेज बोर्ड।
-रोड मिड डिवाइडर पर ग्रीनरी को बढ़ाने के लिए होगा प्लांटेशन।
-राज्य पक्षियों व प्राकृतिक खूबसूरती का भी किया जा रहा चित्रण।
-राज्य की लोक सांस्कृतिक विरासतों से संबंधित पेंटिंग से भी सजाया जा रहा दीवारों को।

सजावट को ये हो रहे काम
-78 करोड़ खर्च होंगे शहर के ब्यूटीफिकेशन पर
-38 करोड़ से वॉल पेंटिंग
-22 करोड़ से लैंडस्केपिंग अव अन्य कार्य
-18 करोड़ से फसाड़ कार्य

वर्जन::
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए सिटी को सजाने-संवारने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्य मार्गों की दीवारों पर जहां कलरफुल वॉल पेंटिंग की जा रही है। वहीं, डिवाइडरों पर फलदार पौधेे लगाए जा रहे हैं। सीएम आवास रोड पर लैंडस्केपिंग के साथ पहाड़ी शैली में भव्य गेट बनाया जा रहा है।
-मोहन सिंह बर्निया, सचिव, एमडीडीए।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive