नगर निगम और पीडब्ल्यूडी बारिश के मौसम खत्म होने के साथ ही सिटी में फुटपाथ की रिपेयरिंग का काम शुरू कर देंगे। मेयर का कहना है कि उन्होंने पीब्ल्यूडी को इस बारे में कह दिया है जबकि पीडब्ल्यूडी का कहना है कि फिलहाल जगह-जगह नालियां बंद होने के कारण नगर निगम स्लैब हटा रहा है इसलिए बरसात खत्म होने के बाद ही नालियों की रिपेयरिंग संभव हो पाएगी।

देहरादून ब्यूरो। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि फुटपाथ बनाना पीडब्ल्यूडी का काम है। उन्हें फुटपाथों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई जगहों पर फुटपाथ टूट गये हैं। इस बारे में पीब्ल्यूडी को सूचित कर दिया गया है और पीडब्ल्यूडी ने जल्द फुटपाथ दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।

नगर निगम खोल रहा स्लैब
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के ईई टीसी नौटियाल ने माना कि ज्यादातर फुटपाथ की रिपेरिंग करने की जरूरत है। लेकिन जब तक बारिश का सीजन है, तब तक रिपेयरिंग संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान बार-बार नालियां बंद हो रही हैं और नगर निगम वाले नालियां खोलने के लिए फुटपाथ के स्लैब खोल देते हैं। ऐसे में रिपेयरिंग का फिलहाल कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि बारिश का सीजन खत्म होते ही रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।

रीडर जुड़े अभियान से
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के अभियान से कई रीडर भी जुड़े हैं। एक रीडर ने फुटपाथ पर अतिक्रमण की एक तस्वीर भेजी है। तस्वीर में फुटपाथ पर एक रेस्टोरेंट बना नजर आ रहा है। रीडर का कहना है कि यह रिस्टोरेंट एक सिनेमाघर के मालिक ने फुटपाथ पर बनाया है और इसे किराये पर उठा रखा है।

------
हमारे क्षेत्र में फुटपाथ पर एक रेस्टोरेंट बनाकर किराये पर उठाया गया है। कई जगह फुटपाथ पर अवैध पार्किंग बनाई गई है। मिड सिटी में होने के बावजूद यह स्थिति है तो बाकी क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। अधिकारी और नेता लगातार यहां से गुजरते हैं, लेकिन इस अतिक्रमण को नजरअंदाज कर देते हैं।
- चंद्र मोहन चौबे

देहरादून में फुटपाथ हमेशा लावारिस रहे हैं। हाल के दिनों में तो हालात और भी खराब हो गये हैं। अतिक्रमण और टूटे होने के कारण कहीं भी ऐसी जगह नहीं है, जहां फुटपाथ इस्तेमाल किये जा सकें। कुछ कदम आप फुटपाथ पर चलेंगे तो आगे या तो किसी दुकान का सामान रखा होगा या फुटपाथ टूटा होगा।
- सौरभ यादव

Posted By: Inextlive