Dehradun News: नशे में डॉक्टर पहुंचा पोस्टमार्टम हाउस, वीडियो हुआ वायरल
देहरादून (ब्यूरो) रायपुर में एक विवाहिता के सुसाइड का मामला सामने आया था। विवाहिता के परिजनों का आरोप था कि उसकी दहेज को लेकर ससुराल पक्ष की ओर से हत्या कर दी गई है। उन्होंंने पोस्टमार्टम की मांग की। पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीएमओ ने दो डॉक्टर्स का पैनल बनाया। लेकिन, जांच करने वाले एक डॉक्टर नशे में धुत होकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा, जो ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था। कई घंटो इंतजार के बाद लोगों ने नशे में धुत्त डॉक्टर का वीडियो बनाकर कर सीएमओ को भेज दिया। सीएमओ ने कोरोनेशन हॉस्पिटल के प्रिंसिपल मेडिकल सुपरिटेंडेंट (पीएमएस) डॉ। एसएन तोमर को सोमवार दोपहर 2 बजे पत्र भेजकर डॉक्टर के शराब में धुत होने के मामले की जांच समेत कार्यवाही करने के निर्देश दिए और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
नींद का नशा था
कोरोनेशन हॉस्पिटल के पीएमएस के अनुसार शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टर के नशे में धुत होने के मामले को लेकर सीएमओ की ओर से आदेश मिले हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। हालांकि, हॉस्पिटल में मौजूद कई डॉक्टर्स का ये भी कहना था कि आरोपी डॉक्टर सुबह की ड्यूटी के बाद पोस्टमार्टम करने लिए गया था, जिसके कारण उसे थकावट हो सकती है। ऐसे में हो सकता है कि डॉक्टर को नींद का नशा हो।
कोरोनेशन हॉस्पिटल के डॉक्टर ये भी दलील दे रहे हैं कि पोस्टमार्टम करने वाला डॉक्टर एनेस्थेटिस्ट है और सुबह उसने ओटी की थी। जिसके कारण वह एनेस्थीसिया के नशे में था। यहीं कारण था कि वह बैठ भी नहीं पा रहा था। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च को छुट्टी होने के कारण डॉक्टर्स ने ओटी और ओपीडी बंद रखी थी।
मेरे पास भी ये वीडियो पहुंचा है। ये डॉक्टर जिला हॉस्पिटल में कार्यरत है। जिसे देखते हुए मेरी ओर से वहां के पीएमएस को पत्र भेजा गया है कि वे इसकी जांच करके नियमानुसार इस पर एक्शन लें, जिससे भविष्य में इस तरह के मामले न देखने को मिलें।
डॉ संजय जैन, सीएमओ, देहरादून dehradun@inext.co.in