मसूरी में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व बेला पर संडे को लाइब्रेरी बाजार स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में आयोजित समारोह में रामजन्म भूमि आंदोलन के शुरुआती दिनों अपना योगदान देने वाले शहर के करीब डेढ़ दर्जन कार सेवकों को सम्मानित किया गया।

कलरफुल लाइटों, फूलों से सजे घर, बाजार, मंदिर और प्रतिष्ठान
-ऐतिहसिक पल के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह, हर तरफ डीजे पर श्रीराम के भजनों की सुनाई दे रही हैं धुनें

देहरादून, 21 जनवरी (ब्यूरो)। अयोध्या में श्रीरामलला की विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर द्रोणनगरी पूरी तरह से सज चुकी है। भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इसके लिए घरों से लेकर मंदिरों, प्रतिष्ठानों व बाजार को श्रीराम के ध्वज, केसरिया गुब्बारे, फूलों व रंग-बिरंगी लाइटों व झालरों से सजा दिया गया है। शाम होते ही कलरफुल लाइटों से बाजार, मंदिर, चौक-चौराहे व सड़कें आकर्षण का केंद्र बने।

लगाए गए बिग एलईडी स्क्रीन
इस खास कार्यक्रम का सभी दूनवासियों को बेसब्री से इंतजार है। पलटन बाजार, घंटाघर, प्रेमनगर बाजार समेत तमाम इलाकों के मंदिरों में अयोध्या से लाइव प्रसारण के लिए बिग एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। मुख्य मार्गों को लाइटों से सजाया गया है। हर तरफ डीजे पर श्रीराम भजनों की धुनें ही सुनाई दे रही हंै। टपकेश्वर में 2100 दीये जलाने के साथ कई कार्यक्रम होंगे। प्रेमनगर में क्षेत्रवासियों की ओर से 5 हजार दीये जलाए जाएंगे। जबकि, राजनीतिक दलों, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के अलावा व्यापारियों व कॉलोनियों की सोसाइटी भी इन आयोजनों में उत्साह दिखाते हुए श्रीराम का स्वागत कर रहे हैं। जीएसम रोड के इंद्रापुरम स्थित शिव मंदिर से श्रीरामोत्सव को लेकर रैली निकाली जाएगी। ऐसे ही गढ़ी कैंट स्थित नवग्रह शनि मंदिर में 1100 दीये जलाए जाएंगे।


डेढ़ दर्जन कार सेवक सम्मानित
ये सम्मान काबीना मंत्री गणेश जोशी की ओर से श्रीराम मंदिर स्मृति चिन्ह, शॉल भेंटकर व माल्यार्पण कर किया गया। वहीं, मसूरी में भाजपा मसूरी मंडल की ओर से शहीद स्थल पर कार सेवकों को नमन करते हुए 5100 दिए जलाये गये।

मिल रहे लड्डू के ऑर्डर
हनुमान चौक स्थित मिठाई व्यापारियों के अनुसार 22 जनवरी के लिए दून में तमाम मंदिरों से एडवांस में ही मिठाईयों की बुकिंग मिल चुकी हैं। यहां तक कि कुछ संस्थाओं की ओर से 2 क्विंटल तक लड्डू के ऑर्डर भी मिले हैं। गोयल मिष्ठान भंडार के अनुसार पशुपतिनाथ मंदिर, कालिका मंदिर समेत कई मंदिरों से मिष्ठान के लिए एडवांस में बुकिंग मिली है।

::ऐसे होंगे आज शहर में आयोजन:::
-श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद 10 बजे से सुंदरकांड पाठ व हवन।
-टपकेश्वर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव टेलीकास्ट।
-श्रीपृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में 108 कलशों से दुग्धाभिषेक व 108 बार हनुमान चालिसा पाठ व भंडारा।
-12 बजे प्राण प्रतिष्ठा के बाद 51 किलो के लड्डू का भोग, सांय 1100 घी के दीए दीपोत्सव।
-शिवम मार्केट ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से गांधी रोड पर भंडारे का आयोजन।
-नैशविला रोड स्थित मोहन मंदिर में भी भंडारे का आयोजन।
-उत्तराखंड पहाड़ी महासभा की ओर से शाम 6 बजे दीपोत्सव।
-सीमाद्वार स्थित विष्णु मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान व आतिशबाजी का आयोजन।
-आढ़त बाजार परिवार की ओर से भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
-राजपुर रोड पीपलेश्वर मंदिर में सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन।
-सीएनआई स्कूल में व्यापार मंडल की ओर से 108 ब्राह्मणों की ओर से सुंदरकांड पाठ।
-दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी व पलटन बाजार के व्यापारियों की ओर से मंडे को कालिका माता मंदिर मार्ग स्थित गोपीनाथ मंदिर से भव्य राम बारात निकाली जाएगी।

पलटन बाजार से निकलेगी शोभायात्रा
पलटन बाजार में शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा कालिका मंदिर से शुरू होकर पलटन बाजार से होते हुए घंटाघर से मोतीबाजार पर खत्म होगी। दून उद्योग व्यापार मंडल की ओर से डिस्पेंसरी रोड पर रामदरबार लगाया गया।

आतिशबाजी को खरीद रहे सामग्री
लोगों में उत्साह इस कदर है कि दून में आतिशबाजी भी देखी जा रही है। जबकि, कुछ इलाकों में लोगों ने आतिशबाजी की सामग्री भी डिस्प्ले के लिए लगा दी हैं। जहां पहुंचकर लोग खरीदारी कर रहे हैं।
प्रभु श्रीराम की उतारी आरती, आज भव्य दीवाली
दैनिक जागरण की ओर से आराघर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण पंचमुखी ङ्क्षसदूरीय हनुमान पंचायती मंदिर में आयोजित 'श्रीरामोत्सव सबके रामÓ के तहत श्रद्धालुओं ने श्रीराम की आरती की। इस दौरान सभी ने आज श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को भजन, दीपोत्सव, मिष्ठान वितरण के साथ मनाने का संकल्प लिया। मंदिर समिति के सचिव रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि आज मंदिर में भजन कीर्तन के अलावा प्रसाद वितरित किया जाएगा। सभी से इस दिन को उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया गया है।

मंदिरों और भंडारे के लिए अब तक कई तरह से आर्डर मिले हैं। भंडारे के लिए मूंग की दाल का हलवा, रबड़ी, लड्डू जैसी सामग्री तैयार किए जा रहे हैं। पहले बार है, जब इतनी संख्या में मिष्ठान की डिमांड की गई है।
-मनीष जायसवाल, मिष्ठान व्यापारी

पलटन बाजार में राम दरबार लगाया गया है। सुबह से ही भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रीराम को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
-भगत, व्यापारी।

अचानक झंडे की डिमांड चार गुना तक बढ़ गई है। इसका असर कीमत पर भी देखने को मिला है। आलम ये है श्रीराम के झंडे की खरीदारी को देखते अब स्पेशल ऑर्डर से झंडे मंगाने पड़ रहे हैं।
-मनीष गुप्ता, व्यापारी, हनुमान चौक

कालिका मंदिर से लेकर घंटाघर तक पूरे बाजार को सजा दिया गया। श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद कालिका मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी, जो पूरे बाजार से होते हुए मोतीबाजार में समाप्त होगी।
-संतोख नागपाल, निवर्तमान, पार्षद
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive