भारी बारिश का दौर जारीउत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। अतिवृष्टि के कारण आपदा जैसे हालात हो गए हैं। ट्यूजडे सुबह से बुधवार सुबह तक प्रदेश में कई स्थानों पर भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसमें सबसे ज्यादा कोटद्वार में 269 मिमी काठगोदाम में 239 मिमी दून में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

-सीएम पुष्कर धामी ने आपातकालीन परिचालन केंद्र से ली अतिवृष्टि की स्थिति की अपडेट
-15 जून से अब तक प्राकृतिक आपदाओं से पूरे राज्य में 46 लोगों की गई जान, 35 हुए घायल, 21 का अता-पता नहीं

देहरादून, 10 अगस्त (ब्यूरो)।

स्टेट में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण पैदा हुई आपदा की स्थिति पर खुद सीएम नजर बनाए हुए हैं। सीएम ने वेडनसडे को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर स्थिति की अपडेट ली। उन्होंने सभी डीएम को निर्देश दिए कि आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा जाए। सहयोगी संस्थाओं से समन्वय बनाए रखने के लिए कहा। जिससे किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी से काम हो सके।

इन डीएम से लिया अपडेट
-रुद्रप्रयाग
-पौड़ी
-नैनीताल
-ऊधमङ्क्षसह नगर

जल्द से जल्द करें इंतजाम
सीएम ने चार जिलों के डीएम से बात कर वहां अतिवृष्टि व जलभराव की पूरी जानकारी ली। निर्देश दिए कि आपदा की लिहाज से संवेदनशील स्थलों के निवासियों के लिए पहले से ही सभी समुचित व्यवस्थाएं रखी जाएं। सीएम ने सचिव आपदा प्रबंधन से कहा कि वे डीएम से लगातार संपर्क बनाए रखें। जिन जिलों में आपदा प्रबंधन के लिए जरूरत है, उपलब्ध कराई जाएं। अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि अतिवृष्टि के कारण सड़क, पानी, बिजली बाधित होने की स्थिति में यथाशीघ्र बहाली के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

24 घंटे में हुई वर्षा की स्थिति
स्थान-- वर्षा
कोटद्वार-- 269 मिमी
काठगोदाम-- 239 मिमी
बनबसा-- 218 मिमी
कालाढूंगी-- 203 मिमी
टनकपुर-- 191 मिमी
हल्द्वानी-- 174 मिमी
नैनीताल-- 171 मिमी
समा-- 164 मिमी
यमकेश्वर-- 147 मिमी
नरेंद्रनगर-- 136 मिमी
खटीमा-- 136 मिमी
पंतनगर-- 117 मिमी

बॉक्स
पांच जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम ङ्क्षसह के अनुसार थर्सडे को चमोली, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, पौड़ी और टिहरी में भी कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पडऩे के आशंका है।

बॉक्स
दून के कुछ क्षेत्रों में झमाझम वर्षा
वेडनसडे को भी दून में दिनभर बादल मंडराते रहे। राजपुर, सहस्रधारा रोड, मालसी आदि क्षेत्रों में दोपहर बाद भारी वर्षा हुई। वहीं, मालदेवता क्षेत्र में भी बौछारें पड़ीं। मालसी क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर पेड़ की टहनियां टूटीं। दुकानों के पास पुस्ते धंस गए। जबकि, घंटाघर से आईएसबीटी की ओर कोई बारिश नहीं हुई।

प्राकृतिक आपदा से अब तक 46 लोगों की मौत
भारी बारिश, लैंड स्लाइडिंग की वजह से अब तक पूरे स्टेट में 46 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 35 लाख घायल हो गए हैं। यही नहीं अब तक 21 लोग मिसिंग हैं। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक इन आपदाओं से स्टेट में 59 बड़े, 461 छोटे पशुधन व 7 हजार पॉल्ट्री की क्षति हुई है। ऐसे ही 31 घर पूरी तरह डैमेज हो गए हैं।

::मृतकों पर एक नजर::
देहरादून--4
बागेश्वर---2
चमोली--3
हरिद्वार--5
नैनीताल--3
पौड़ी--1
पिथौरागढ़--2
रुद्रप्रयाग--8
टिहरी--5
यूएसनगर--5
उत्तरकाशी---8
(15 जून, 2023 से अब तक।)

बॉक्स
रोड एक्सीडेंट्स से भी 50 की मौत
15 जून से लेकर अब तक राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के कारण 50 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि, 158 लोग घायल हुअए हैं और अब तक 3 लोगों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है।

जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
-रुद्रप्रयाग में 16 मार्ग बाधित
-पौड़ी में 58 सड़क मार्ग अवरुद्ध
-दून में 11 मार्ग ब्लॉक
-उत्तरकाशी में 9 सड़कें बंद
-टिहरी में 22 सड़कें ब्लॉक
-हरिद्वार एक राज्य मार्ग अवरुद्ध
-चमोली में 29 सड़कें बंद
-अल्मोड़ा में 4 मार्ग बाधित
-नैनीताल में 23 सड़क मार्ग प्रभावित
-बागेश्वर में 9 मार्ग बंद
-चंपावत में भी 3 सड़कें बाधित
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive