स्मार्ट शहर कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। कहीं सड़क चौड़ीकरण के चलते पाइप लाइनें टूटने से पेयजल समस्या गहराई हुई है तो सड़क और नाली निर्माण से कहीं धूल का गुबार उड़ रहा है। कहीं सड़कों के गड्ढों से पब्लिक परेशान है तो कहीं बिजली खम्बे बीच सड़क पर एक्सीडेंट का खतरा बने हुए हैं। कहीं सीवर की लाइन तो कहीं चौराहों पर सिग्नल बंद तो कहीं सड़कों पर अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति बनी हुई है। पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो चुका है। सैटरडे को छुट्टी के दिन भी प्रशासन मुस्तैद नजर आया है। सुबह डीएम सोनिका सड़कों की हालत परखने निकल पड़ी।

देहरादून (ब्यूरो) डीएम सोनिका ने निरीक्षण करते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के कार्यों का भी जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को तेज गति से पूर्ण करते हुए नाली निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण किया जाए। साथ ही निर्देशित किया कि अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। डीएम ने निर्देशित किया कि सड़क निर्माण, फुटपाथ निर्माण, विद्युत लाइन अंडरग्राउंड करने, झूलती तार ठीक करने, विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को एक सप्ताह के भीतर सीएसएस के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।

सड़कों पर न बनने दें बॉटलनेक
निरीक्षण के दौरान जाम लगने पर डीएम ने निर्देश दिए कि सड़कों पर बॉटलनेक न बनने दें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम को सड़क किनारे अपनी-अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए सड़कों पर अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कंस्ट्रक्शन क्वालिटी में समझौता नहीं
डीएम ने सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण , विद्युत लाइन अंडरग्राउंड, पोल शिफ्टिंग, अतिक्रमण हटाने, सौंदर्यीकरण आदि के सम्बंध में बैठक लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कहा कि क्वालिटी वर्क किया जाए। इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को जंक्शनवार कार्य एवं संबंधित अधिकारियों का विवरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने चौराहों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को समयबद्धता गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जोगीवाला, रिस्पना, रिस्पना से प्रिंस चौक, प्रिंस चौक से घंटाघर, दिलाराम चौक, निरंजनपुर से सहारनपुर चौक प्रिंस चौक, निरंजनपुर, बल्लूपुर, एफआरआई, कैंट रोड आदि स्थानों पर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी, एनएच, एनएचआई के अधिकारियों को सड़कों से अतिक्रमण हटाते हुए निर्माण करने के निर्देश दिए।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive