श्यामपुर आपदा प्रभावित क्षेत्र का डीेएम ने लिया जायजा
- डीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र श्यामपुर, खड़कमाफ, गुलजार फार्म, श्यामपुर बाईपास, ठाकुरपुर, पांडेय प्लाट का निरीक्षण
देहरादून (ब्यूरो): डीएम ने एसडीएम योगेश मेहरा, बाढ़ नियंत्रण का कार्य देख रहे ङ्क्षसचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।आबादी क्षेत्र में आने से रोकें पानी
निरीक्षण के दौरान जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने डीएम देहरादून को बताया कि जलभराव क्षेत्रों की निकासी तब तक स्थायी रूप से नहीं हो सकती जब तब लालपानी वन बीट सहित आसपास के क्षेत्रों से आ रहे वर्षा जल को आबादी क्षेत्र की ओर से आने से नहीं रोका जाता। उन्होंने सुझाव दिया कि अतिरिक्त जल के रूप को वन क्षेत्र से ही प्राकृतिक नालों की दिशा में परिवर्तित किया जाना चाहिए। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों का आपस में समन्वय होना जरूरी है। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
डीएम ने दिए जल्द चैनलाइजेशन का आश्वासन
भारी वर्षा के दौरान चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड से नटराज चौक को जोडऩे वाले संपर्क मार्ग का बड़ा हिस्सा चंद्रभागा नदी की चपेट में आ गया है, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया है। डीएम ने इस स्थान का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता ङ्क्षसचाई विभाग दिनेश उनियाल ने बताया कि यहां पुस्ते का निर्माण करने के लिए 11 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था, जो मंजूर नहीं हुआ है। अब संबंधित स्थान पर चैनेलाइजेशन की भी अनुमति मांगी गई है। डीएम ने इस दिशा में जल्द कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
dehradun@inext.co.in